in ,

किंग खान ने बताया Dunki का मतलब, ये वो नही जो आप समझ रहे

King Khan told the meaning of Dunki, it is not what you understand

सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी की रिलीज का इंतजार कर रहे है। इससे पहले 11 दिसंबर को एक्टर ने फिल्म के अगले गाने ओ माहीश् का टीजर शेयर किया है।

एक प्रमोशनल वीडियो के साथ शाहरुख ने डंकी का मतलब बताया है। यह फिल्म इस साल पठान और जवानके बाद की तीसरी थियेट्रिकल रिलीज है। डंकी ड्रॉप 5 टाइटल से लुट्ट पुट गया और निकले थे कभी हम घर से् के बाद ओ माही फिल्म का तीसरा गाना है गाने का टीजर शेयर कर शाहरुख ने लिखा कि क्योंकि हर कोई पूछता है डंकी का क्या मतलब है। डंकी का मतलब है अपने करीबियो से अलग होना और जब आप उनके साथ होते है तो ऐसा लगता है यह पल जिंदगी के आखिर तक खत्म ना हो। शाहरुख ने ट्रैक की रिलीज डेट के बारे मे ज्यादा जानकारी नही बताई है।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

डंकी मे शाहरुख के साथ बोमन ईरानी तापसी पन्नू विक्की कौशल विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल है। जियो स्टूडियोज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की पेशकश की कहानी अभिजात जोशी राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लो ने लिखी है। डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की स्टार कास्ट मे एक ऐसा नाम है जिनके भाई मशहूर कॉमेडियन है। ये अनिल ग्रोवर छोटे पर्दे के दुनियाभर मे मशहूर हो चुके डॉक्टर मशहूर गुलाटी के भाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

After reaching Parliament today, Amit Shah will present Jammu and Kashmir Bill in Rajya Sabha.

संसद पहुंचकर आज अमित शाह राज्य सभा मे पेश करेंगे जम्मू- कश्मीर विधेयक

खुदाई के दौरान 3000 साल पुरानी मूर्ति में निकला QR Code, देख कर सभी हैरान

खुदाई के दौरान 3000 साल पुरानी मूर्ति में निकला QR Code, देख कर सभी हैरान