in

ठेकेदार से 1.30 लाख की रिश्वत लेते समग्र शिक्षा अभियान का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

Junior engineer of Samagra Shiksha Abhiyan arrested for taking bribe of Rs 1.30 lakh from contractor

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 1.30 लाख रूपयें की रिश्वत (Bribe of Rs 1.30 lakh) लेते हुए एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद प्रतापगढ़ के जूनियर इंजीनियर ने एक कॉन्ट्रैक्टर से रिश्वत (Junior engineer took bribe from a contractor) के रूप में 1.80 लाख रूपयें रकम की मांगी थी, जिसपर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम (Anti Corruption Bureau team) ने कनिष्ट अभियंता को रिश्वत के रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्टर ने आरोप लगाया कि लेबोरेटरी के कंस्ट्रक्शन के काम के लिए उसे 82 लाख रुपये का बिल पास करवाना था, इसके एवज में जूनियर इंजीनियर आशुतोष सुथार ने उससे 1.80 लाख रुपये की डिमांड की।

लेकिन कॉन्ट्रैक्टर ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम (Anti Corruption Bureau team) को कर दी। जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी कनिष्ठ अभियंता द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये।

यह भी पढ़े: पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध खनन के 6 मामले किए दर्ज,पुर्व विधायक प्रशांत बैरवा का नाम शामिल!

सत्यापन के दौरान तय समय और जगह पर कॉन्ट्रैक्टर रिश्वत की रकम जूनियर इंजीनियर को देने पहुंचा, जैसे ही जूनियर इंजीनियर आशुतोष सुथार ने 1.30 लाख रुपये लिए (Junior engineer Ashutosh Suthar took Rs 1.30 lakh), एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Police and Mineral Department registered 6 cases of illegal mining, name of former MLA Prashant Bairwa included!

पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध खनन के 6 मामले किए दर्ज,पुर्व विधायक प्रशांत बैरवा का नाम शामिल!

By using this black seed, hair will start growing on the bald head, use it like this

इस काले बीज के इस्तेमाल से गंजे सिर पर उगने लगेंगे बाल, ऐसे करें इसका प्रयोग