in

झुंझुनूं DST टीम ने 30 लाख की अवैध शराब जब्त कर 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं DST टीम ने 30 लाख की अवैध शराब जब्त कर 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं। जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में DST की टीम ने अवैध शराब के विरूद्व बड़ी कार्रवाई (Major action against illegal liquor) को अंजाम दिया है। DST टीम ने 30 लाख की अवैध शराब जब्त कर 4 तस्करों को किया गिरफ्तार। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने करीब 30 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त (Illegal liquor worth Rs 30 lakh seized) की है। साथ ही एक छह चक्का वाहन और उसे एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त किया (A six-wheeler and the car escorting it were also seized) है। पुलिस द्वारा मामले में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में से एक आरोपी तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है।

एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि DST टीम और सूरजगढ़ पुलिस द्वारा अगवाना खुर्द में नाकाबंदी की जा रही थी, इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब से भरे 10 कार्टन पाए गए। वहीं कार में सवार दोनों लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पीछे एक ट्रक आ रहा है और उसमें भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी है। पुलिस द्वारा पीछे आ रहे ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी। डीएसटी ने दोनों गाड़ियों से कुल 950 कार्टन शराब जब्त (950 cartons of liquor seized) की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

लवर में निर्मित जोधपुर में बिक्री
जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब अलवर में निर्मित है जिसे बिक्री के लिए जोधपुर लाया जा रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के पास किसी प्रकार का अनुज्ञा पत्र या लाइसेंस न होना पुलिस के लिए संदेह पैदा कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (4 accused arrested) है उनमें कोटपुतली जिले के रहने वाले विजय कुमार, मुकेश मीणा, विनोद कुमार तथा जयपुर जिले के भाभरू का रहने वाला विजेंद्र नाम का आरोपी शामिल है। इनमें से एक आरोपी मुकेश मीणा एक पुराने मामले में तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है।

यह भी पढ़ें: एक शख्स की दो पत्नियां अपने हक के लिए सरेआम एक दूसरे भिड़ गईं, मारे थप्पड़, नोंचे बाल और चलाया चाकू

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने 11 अक्टूबर को बालोतरा जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए लाया गया 44 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया था, जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ की कीमत 6 करोड़ 60 रुपये थी। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा डोडा पोस्त से भरे ट्रक के आने की सूचना मिली थी। पुलिस की इस कार्रवाई पर जोधपुर रेंज के IGP ने डीएसटी की टीम को सम्मानित भी किया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

शिवसेना-JJP अलग लड़ेगी विधानसभा चुनाव, BJP की पहली सूची जारी होने से टूटी गठबंधन की आस!

शिवसेना-JJP अलग लड़ेगी विधानसभा चुनाव, BJP की पहली सूची जारी होने से टूटी गठबंधन की आस!

राजस्थान चुनावः कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आज नहीं होगी जारी, आखिर कहां फंस रहा पेच

Rajasthan Elections: कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आज नहीं होगी जारी, आखिर कहां फंस रहा पेच