हमारे देश में जब भी किसी हेयर एक्सपर्ट (Hair Expert) कि बात होती है तो सबसे पहला नाम जावेद हबीब (Javed Habib) का आता है, जो भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट माने जाते हैं। ये सेलिब्रिटीज से लेकर कई फेमस लोगों की हेयर प्रॉब्लम्स को सुलझा चुके हैं। इतना ही नहीं जावेद हबीब (Javed Habib) अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हेयर केयर टिप्स शेयर की हैं। बता दे कि जावेद हबीब (Javed Habib) ने हाल ही में बताया कि सर्दियों में आपको कौन सा तेल लगाना चाहिए और इसे कैसे अप्लाई करना चाहिए।
जावेद हबीब (Javed Habib) ने हाल ही में एक बाल भारत नाम से एक लाइव शो की शुरुआत की है, जिसमें वो Hair Care Tips के बारे में अपने यूजर्स को बताते हैं। इस बार उन्होंने अपने दर्शकों को बताया कि जब सर्दियों में बाल बहुत ज्यादा ड्राई नजर आने लगे तो हमें क्या करना चाहिए? साथ ही सर्दियों में डैंड्रफ, बेजान और रूखे बाल की समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।
जावेद हबीब (Javed Habib) बताते हैं कि अपने बालों में भारत का तेल यानी कि सरसों का तेल (mustard oil) को ठंड के दौरान लगाना चाहिए। इस तेल को मसाज करते हुए आप केवल 5 मिनट लगाएं और बालों को शैंपू कर लें।
जबकि वहीं जो लोग भारत में साउथ इंडिया साइड रहते हैं, उन्हें अपने बालों में नारियल का तेल (coconut oil in hair) लगाना चाहिए, क्योंकि समुद्र के पास रहने से हवा में थोड़ा नमक आ जाता है, जिसे हटाने के लिए हमें थोड़ा गाढ़े तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। जावेद हबीब (Javed Habib) ने ये भी बताया कि रात को सोते समय कभी भी बालों में तेल नहीं लगाए।
उन्होने बताया कि अगर आप भी सर्दियों में शैंपू करने से कतराते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि सर्दियों में स्कैल्प (Scalp) को क्लीन रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में आप हर दिन या एक दिन छोड़कर बालों में शैंपू कंडीशनर (hair shampoo conditioner) जरूर करें।