in ,

राजस्थान में किरोड़ी-दिलावर-बाघमार समेत ये 22 MLA मंत्रिमंडल में शामिल, वसुंधरा की गैर-मौजूदगी बनी चर्चा

In Rajasthan, these 22 MLAs including Kirori-Dilawar-Baghmar included in the cabinet, Vasundhara's absence became a topic of discussion.

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार को समाराह पुर्वक किया गया। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री तो दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी उसके बाद से ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion in Rajasthan) का इंतजार किया जा रहा था। इस कैबिनेट विस्तार में 22 मंत्रियों ने शपथ ली (22 ministers took oath in cabinet expansion) हैं। जिनमें 12 केबिनेट, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए (Formed 12 cabinets, 5 ministers of state with independent charge and 5 ministers of state) गये है। इसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गो को महत्व दिया गया है।

भजनलाल सरकार में जिन्हैं मंत्री बनाया गया है उनके पास आज सुबह से ही फोन पहुंच गए थे। राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिनमें से तीन सदस्यों का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है। 22 को आज मंत्री पद दिया गया है। ऐसे में अब 5 मंत्री और बनाए जा सकते है।

सीएम भजनलाल शर्मा के पहले मंत्रीमंडल में…

ये बने कैबिनेट मंत्री
1 डॉ किरोड़ी लाल मीणा
2 गजेंद्र सिंह खींवसर
3 राजवर्धन सिंह राठौड़
4 बाबू लाल खराडी
5 मदन दिलावर
6 जोगाराम पटेल
7 सुरेश सिंह रावत
8 अविनाश गहलोत
9 जोरा राम कुमावत
10 हेमंत मीणा
11 कन्हैया लाल चौधरी
12 सुमित गोदारा

ये बने राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)
1 संजय शर्मा
2 गौतम कुमार दक
3 झाबर सिंह खर्रा
4 सुरेंद्रपाल सिंह टीटी(श्रीकरणपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी)
5 हीरालाल नागर

ये बने राज्यमंत्री
1 ओटाराम देवासी
2 डॉ. मंजू बाघमार
3 विजय सिंह चौधरी
4 कृष्ण कुमार विश्नोई
5 जवाहर सिंह बेढ़म

यह भी पढ़े: राजस्थान में इन विधायकों में से बनाए जा सकते हैं मंत्री, सामने आई इतनी बड़ी सूची

आपको बता दें कि राजस्थान में 3 दिसंबर को नतीजे आए थे जिसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा तो भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करने में कामयाब हुई, भाजपा को कुल 115 सीटें हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस को 69 सीट ही मिल सकी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ministers can be made from among these MLAs in Rajasthan, such a big list has come out

राजस्थान में इन विधायकों में से बनाए जा सकते हैं मंत्री, सामने आई इतनी बड़ी सूची

Encroachment in the crematorium and on the way, people sat on the way with the bier for 6 hours, the last rites took place under police guard.

श्मशान व रास्ते में अतिक्रमण,अर्थी लेकर रास्ते में 6 घंटे तक बैठे रहे लोग, पुलिस पहरे में हुआ अंतिम संस्कार