in

बालों की धीमी ग्रोथ से है परेशान, तो यह फूल दिखायेगा कमाल

बालों की धीमी ग्रोथ से है परेशान, तो यह फूल दिखायेगा कमाल

आजकल लोगो में बाल लंबे रखने का ट्रेंड चल रहा है। लेकिन सबके बालों की ग्रोथ (hair growth) एक जैसी नहीं होती हैं, कुछ की Hair Growth बहुत स्लो होती है, जिसे सुधारने के लिए महंगे शैंपू और तेल का इस्तेमाल करते है। लेकिन आज हम आपको यहां पर गुड़हल (hibiscus) के फूल से बने हेयर मास्क (Hair Mask) और तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे। चलिए बताते हैं आपको, कैसे गुड़हल (gudhal) का तेल और मास्क बनाया जाता हैं-

इसको बनाने के लिए आप को सबसे पहले सूखे गुड़हल (Gudhal) के फूल लेने होंगे। फिर आप एक पैन में नारियल का तेल (Coconut Oil) गरम करिए और उसमे इन सूखे गुड़हल (Gudhal) के फूल डालकर पका लीजिए। जब फूल तेल में अपना रंग छोड़ दे तो फिर आप समझ जाइए तेल पक गया है। अब आप इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दे जब यह ठंडा हो जाए अब आप इस तेल को पूरे बालो में अच्छे से लगा लीजिए और 5 मिनट मसाज दीजिए, आप इस तेल को 1 घंटे बाल में लगाकर रखिए, फिर शैंपू कर लीजिए।

जबकि वहीं गुड़हल (Gudhal) का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने के लिए आप को गुड़हल के सूखे फूल और एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीसना होगा। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लीजिए फिर अपने बालों में अप्लाई कर लीजिए, अब इस मास्क को 15 से 20 मिनट लगाकर रखिए। इसके बाद शैंपू से बाल को अच्छे से धो लीजिए।

Read More – घर पर बनाये आंवले का तेल, सफेद बालो से मिल जायेगा छुटकारा

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नरक चतुर्दशी के दिन घर पर बनाये उबटन, आएगा शानदार निखार

नरक चतुर्दशी के दिन घर पर बनाये उबटन, आएगा शानदार निखार

Time Out - क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हूआ कोई बल्लेबाज

Time Out – क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हूआ कोई बल्लेबाज