in

सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो इस टिप से मिलेगा निजात

सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो इस टिप से मिलेगा निजात

गर्मी हो ठंडी या फिर बरसात, तीनों ही मौसम सेंसिटिव स्किन (sensitive skin) के लिए परेशानी वाला ही होता है। जरा सा भी मौसम में बदला और स्किन पर पिंपल्स (pimples on skin) निकलने शुरू हो जाते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में ज्यादा परेशानी होती है। क्योकि स्किन ड्राई (skin dry) बहुत ज्यादा होती है। इसलिए सर्दियों में स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में आपको सेंसिटिव स्किन (sensitive skin) वाले कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखें इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

तो चलिए जानते हैं कि कैसे रखें स्किन का ख्याल –

ठंड के मौसम में स्किन का ख्याल रखने के लिए सबसे जरूरी है। आप अपने आपको हाइड्रेट (hydrate) रखिए। क्योंकि ड्राई होने के कारण स्किन से ब्लड भी आ सकता है। इसके अलावा माइश्चारइजिंग क्रीम (moisturizing cream) लगाना ना भुले।

सर्दी के मौसम में गुनगुने पानी से स्किन को धोएं। इससे खुजली, इचिंग और रेडनेस की समस्या हो सकती है। बहुत ज्यादा गरम पानी स्किन की नमी को खो देता है। स्किन को नैचुरल ऑयल से बचाने के लिए गुनगुना पानी ज्यादा लाभकारी होता है।

सेंसिटिव स्किन (sensitive skin) वालों सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। असल में Acid युक्त क्लींजर त्वचा के रूखेपन को बढ़ा देता है। सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।

त्वचा को हानिकारक सूरज की किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह हमारी त्वचा को सनबर्न से बचाती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

खुदाई के दौरान निकला 400 साल पुराना मंदिर, देखे विडियो

खुदाई के दौरान निकला 400 साल पुराना मंदिर, देखे विडियो

ATM मशीन से अचानक निकलने लगे डबल पैसे, फिर लूटने के लिए मची भीड़

ATM मशीन से अचानक निकलने लगे डबल पैसे, फिर लूटने के लिए मची भीड़