in

धनतेरस पर सोना-चांदी कि किमतो मे भारी गिरावट, जाने क्या है ताजा भाव

Heavy fall in gold and silver prices on Dhanteras, know what is the latest price

देश मे 1 दिन के बाद दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज धनतेरस से हुई है। धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर सोना खरीदने का धार्मिक महत्व है। इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। पुराने समय से मान्यता चली आ रही कि धनतेरस पर सोना-चांदी या अन्य किसी कीमती धातु को खरीदने से घर मे लक्ष्मी आती है। ऐसे मे अगर आप धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे है तो यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट मे गिरावट दर्ज कि गई। आज सोना 60820.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 11 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 198.00 अंक (0.32ः) की मामूली गिरावट के साथ 60742.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की बात करे तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज( Multi Commodity Exchange)पर चांदी 71106.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर है। जिसके बाद 11 बजे चांदी की कीमत 563 रुपये यानी 0.79ः घटकर 71106.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई। दिल्ली मे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कोलकाता मे 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई मे 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई मे 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Consume them with milk before sleeping at night, figs and raisins will have these benefits.

रात मे सोने से पहले दूध के साथ इनका करे सेवन, अंजीर और मुनक्का से होंगे यह फायदे

Daughter sitting with mother on bike like this, see viral video

बाइक पर मम्मी के साथ ऐसे बैठी बिटिया, देखे वायरल Video