in

जूता चुराई मे सालियो को किया हेरान, दिया ऐसा सरप्राइज, देखे वायरल वीडियो

He surprised his classmates by stealing shoes, gave such a surprise, watch viral video

भारत मे शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसा कोई इलाका नही जहा शादी की तैयारी नजर ना आए। शादी कि इस खबर को पढ़ने के बाद जूता चुराई रसम मे आप अपनी सालियो का पोपट कर सकते है। चारो तरफ से तारीफे बटोर सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हर कोई दूल्हे के दिमाग की तारीफ कर रहा है। शादी के दौरान कुछ लड़कियो ने अपने जीजा का जूता चुरा लिया था। वापस करने के बदले उनसे पैसे की मांग कर रही थी। दूल्हा पूरी तैयारी के साथ गया था। वह लाल रंग का सूटकेस उनके सामने रख देता जिसमे पैसे रखे होते हैं।

यह देखकर उनकी सालियां खुश हो जाती है। आज उन्हे बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं। पर सूटकेस खुलने पर उनके चेहरे की खुशी गायब हो जाती है। क्योंकि सूटकेस मे पैसे तो थे पर चिल्लर थे। इनको गिनते-गिनते सुबह हो जानी तय है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kantrajanee नाम के पेज से शेयर किया गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने दूल्हे की तारीफ करते हुए लिखा – सही समय पर सही वीडियो मिल गया। दूसरे यूजर ने लिखा- जीजा तो समझदार निकला। एक और यूजर ने लिखा- मैं जाता हूं आज से पैसा जमा करूंगा।

View this post on Instagram

A post shared by Rajanee Kant (@kantrajanee)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Google Map will save your car's oil, the company launched this most beneficial feature

Google Map बचाएगा आपकी गाड़ी का तेल, कंपनी ने लॉन्च किया यह सबसे फायदेमंद फीचर

Did you also feel something in the trailer of Dinky, know the specialty of the film Missing

डंकी के ट्रेलर मे आपको भी लगा क्या कुछ मिसिंग, जाने फिल्म की खासियत