झालावाड़, (राहुल राठौर)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में सुनेल कस्बे में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया है। इस रैली को विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी (Block Development officer flagged off the rally) गई।
जिले में सुनेल कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता (voter awareness) अभियान के तहत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने कस्बे में भ्रमण करते हुए क्षेत्र के लोगों से मतदान करने की अपील की। साथ ही विद्यालय की बालिकाओं ने भी जागरूकता रैली (Awareness rally) में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को बताया की वोट जरूर डालें, यह आपका अधिकार है, आपके मतदान से सरकार तय होती है, लोकतंत्र में आपको सबसे बड़ा अधिकार दिया गया है। आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। रैली में शामिल बच्चे मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए देशभक्ति नारे लगा रहे थे।
इस मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness campaign) के क्रम में एक जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरकारी एवं निजी विद्यालय के सैकडों की तादाद में छात्र एवं छात्राऐ एकत्रित हुई। रैली को पंचायत समिति सुनेल के कार्यवाहक विकास अधिकारी अमित गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी सत्येंद्र जैन, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन, जीआरएस टीकम मंडलोई, प्रिंसिपल राकेश श्रृंगी, प्रिंसिपल श्याम लाल मेघवाल, पवन पालीवाल समेत सभी अध्यापक मौजूद थे।

रिलेटेड खबरें: ERCP को लेकर खडगे ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया जन जागरण अभियान का बारां से आगाज
रैली विद्यालय से शुरू होकर कस्बे के हनुमान बगीची, छत्री चौक, रामंदिर चौक समेत मुख्य मार्गाे से होती हुई पुनः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर जाकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और ग्रामीणों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करने की बात कही। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।