आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा कि आप जब किसी सार्वजनिक जगह या फिर रेड लाइट पर खड़े हो और तो वहां भिखारी आपसे भीख मांगने लगते होंगे। लोग ऐसी परिस्थिति में यही सोचते हैं कि ये गरीब और बेसहारा हैं और उन्हें भीख (alms) दे देते हैं। शायद ही हम कभी जानने की कोशिश करते हैं कि सामने वाले की हालत वाकई खराब है या वो हमें बेवकूफ बना रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक लड़की ने लोगों की इसी संवेदनशीलता का ज़बरदस्त फायदा उठाया है।
यूं तो मदद करना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन सही और गलत के फर्क को पहचानना भी बेहद आवश्यक होता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो आपको हम एक वायरल हो रहा वीडियो दिखाना चाहेंगे। इस वीडियो में एक सजी-धजी अच्छे घर की दिखने वाली लड़की को आप देख सकते हैं, जो अपने बारे में जैसे ही बताना शुरू करती है, आप दंग रह जाते हैं।
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कितना तैयार होकर अदब से बैठी है। वो अपना नाम लाइबा बता रही है। कुल 1 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में लड़की बड़े फक्र से बता रही है कि उसने पिछले पांच साल में भीख मांगकर खूब पैसे कमाए हैं। लड़की ये बात मानी है कि वो अपनी पहचान छिपाना नहीं चाहती है और इसलिए सच कह रही है क्योंकि इसे छिपाया भी नहीं जा सकता है। वो खुश होकर ये बात भी बता रही है कि झूठी कहानी लोगों को बताकर वो पैसे मांगती थी और लोग ज्यादा जांच-पड़ताल किए बिना उसे दे भी देते थे।
बता दे कि इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X shahfaesal नामक युजर के द्वारा शेयर किया गया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है -पड़ोसी देश के एंटरप्रेन्योर।