राजस्थान के जयपुर जिले के बगरू थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। रामसिंहपुरा गांव में गुरुवार शाम एक सुनसान जगह पर यह दर्दनाक घटना हुई। बताया गया कि बेगस-बोराज रोड पर कुछ युवक बैठकर बात कर रहे थे, तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया (The accused poured petrol on the young man and set him on fire)। युवक आग की लपटों में चिल्लाता रहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राकेश गुर्जर के रूप में हुई है। उसके पिता मोहर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे को उसके ही दोस्तों ने जान से मार दिया।
मृतक ने वीडियो में किया आरोपियो का खुलासा
राकेश के पिता के अनुसार, गुरुवार दोपहर राकेश के दो दोस्त, मनोज कुमावत और हरिमोहन मीणा, उसे घर से अपने साथ ले गए थे। शाम को परिवार को सूचना मिली कि राकेश को पेट्रोल डालकर जला दिया (poured petrol and burnt it) गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया (The video also surfaced), जिसमें राकेश ने मरने से पहले आरोप लगाया कि मनोज और हरिमोहन ने उसे जलाया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गंभीरता से की जांच
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया। एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल और एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Both the accused were arrested)।
घटना के पीछे की वजह और हत्या का तरीका
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मनोज कुमावत, राकेश से पैसे मांगता था। 12 दिसंबर को मनोज और हरिमोहन, राकेश को घर से अपने साथ लेकर गए और उससे पैसों की मांग करने लगे। राकेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। उन्होंने राकेश को शराब पिलाई और सुनसान जगह पर ले जाकर आग जलाने के बहाने उसकी हत्या की साजिश रची।
रात के अंधेरे में, उन्होंने राकेश को आग में धकेल दिया। जलते हुए राकेश को देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। राकेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने से पहले, राकेश ने वीडियो में साफ तौर पर बताया कि मनोज और हरिमोहन ने उसे जलाया।
पुलिस ने दोनो आरोपियों को किया गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़े: राजस्थान में SDM ने किसानों से कौड़ियों के भाव खरीदी 2350 बीघा जमीन, सोलर कंपनियों को लाखों में बेची
परिवार सदमे में, न्याय की मांग
मृतक के परिवार पर यह घटना किसी वज्रपात से कम नहीं है। परिवार ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। राकेश की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।