in

Flipkart Big Year End Sale हुई शुरू, सस्ते मे घर ला सकते है फोन-टीवी और भी बहुत कुछ, जाने ऑफर्स

Flipkart Big Year End Sale has started, you can bring home phones---TVs and much more at cheap rates, know the offers

Flipkart Big Year End Sale का ऐलान अपने प्लेटफॉर्म पर कर दिया। यह सेल 9 दिसंबर से शुरू होगी। 16 दिसंबर तक चलेगी। अगर आपके पास Flipkart Plus मे मेंबरशिप है तो आप इस सेल को आज 8 दिसंबर से एक्सेस कर सकते हैं। इस सेल मे स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे है। Flipkart Saleमे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आप स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट पर सेल से खरीद सकते है। इसके अलावा हेडफोन, लैपटॉप, स्पीकर और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।  

आइए जानते है डिस्काउंट की डिटेल्स। नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो सेल से फायदा उठा सकते है। सेल मेGoogle Pixel 7 सीरीज और Pixel8 सीरीज पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा आपvki  Samsung Galaxy S21 FE को डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये मे खरीद सकते है। iPhone 14 को आप 54,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।Samsung Galaxy S22 5Gको आप डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये मे खरीद सकते है। Google Pixel 7 को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते है। Vivo T2 Pro 5G को आप 21,999 रुपये मे खरीद सकते है। आप तमाम ब्रांड्स के लैपटॉप को सस्ते मे खरीद सकते है। सेल मे ।es Acer One14 को 36,990 रुपये मे खरीद सकते है। जोIntel i5 प्रोसेसर के साथ आता है। Lenovo IdeaPad Flex को आप 65,990 रुपये में खरीद सकते है।

अगर आप बजट ऑप्शन की तलाश मे है। तो HP 255 G9 840T7PAको 19,990 रुपये मे खरीदकर अपना अना सकते है। विभिन्न ब्रांड्स के टीवी को सस्ते मे खरीद सकते है। 10 हजार रुपये से कम के बजट मे आपको कई सारे ऑप्शन मिल रहे है। सेल मे Thomson TV 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे है। कंपनी 43&inch vkSj 55&inchके स्क्रीन साइज मे भी टीवी ऑफर करती है। जिसे आप डिस्काउंट के बाद किफायती कीमत पर खरीद सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

If we are black, then what if we are Dilwale..., Junior Mahmood took his last breath, the last meeting with his friend remained incomplete.

हम काले है तो क्या हुआ दिलवाले है….., वाले जुनियर महमूद ने लि आखरी सांस, अधूरी रह गई दोस्त से आखिरी मुलाकात

Home Minister Amit Shah said in ABVP's program - The chief guest sitting in the pandal today...

ABVP के कार्यक्रम मे बोले गृह मंत्री अमित शाह- पंडाल मे बैठने वाले आज मुख्य अतिथि…….