राजस्थान कांग्रेस की पहली सूची जारी– भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के तुरंत बाद कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें कुल 33 नाम शामिल किए गए हैं। कांग्रेस ने लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा को रिपीट किया है तो वहीं विराटनगर से सचिन पायलट समर्थक इंद्राज सिंह गुर्जर को फिर से टिकट दिया है। वहीं मालवीय नगर से अर्चना शर्मा को टिकट मिल गया है, इसके अलावा सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट मिला है, जबकि सिकराय से ममता भूपेश को फिर रिपीट किया गया है।
सवाई माधोपुर से भी दानिश अबरार का टिकट बरकरा रखा गया। सचिन पायलट को भी फिर टोंक से टिकट दिया गया, तो वहीं लाडनू से मुकेश भाकर और डीडवाना से चेतन डूडी को चुनावी मैदान में उतार गया है। वहीं डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गावड़िया को टिकट दिया गया है। वहीं ओसिया से दिव्या मदेरणा को एक बार फिर चुनावी मैदान में भेजा गया तो सरदारपुरा से फिर अशोक गहलोत ही चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने इन्हें घोषित किया उम्मीदवार
1 नोहर – अमित चाचाण
2 कोलायत – भंवर सिंह भाटी
3 सादुलपुर- कृष्णा पूनिया
4 सुजानगढ़- मनोज मेघवाल
5 मंडावा- सुश्री रीता चौधरी
6 लक्ष्मनगढ़- गोविंद सिंह डोटासरा
7 विराटनगर- इंद्राज सिंह गुर्जर
8 मालवीय नगर- डॉ. अर्चना शर्मा
9 सांगानेर- पुष्पेन्द्र भारद्वाज
10 मुंडावर- ललित कुमार यादव
11 अलवर ग्रामीण – टीकाराम जूली
12 सिकराय- श्रीमती ममता भूपेष
13 सवाई माधोपुर- दानिश अबरार
14 टोंक- सचिन पायलट
15 लाडनूं- मुकेश भाकर
16 डीडवाना- चेतन सिंह चौधरी
17 जायल- श्रीमती मंजू देवी
18 डेगाना- विजयपाल मिर्धा
19 परबतसर- रामनिवास गवारिया
20 ओसियां – दिव्या मदेरणा
21 सरदारपुरा- अशोक गहलोत
22 जोधपुर – मनीषा पंवार
23 लूणी- महेंद्र विश्नोई
24 बायतू- हरीश चौधरी
25 वल्लभनगर- प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
26 डूंगरपुर- गणेश गोघरा
27 बागीदौरा- महेंद्रजीत सिंह मालवीया
28 कुशलगढ़- रमिला खड़िया
29 प्रतापगढ़- रामलाल मीना
30 भीम- सुदर्शन सिंह रावत
31 नाथद्वारा – सी पी जोशी
32 मांडलगढ़- विवेक धाकड़
33 हिंडोली – अशोक चांदना
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP की दूसरी सूची जारी, राठौड़ को चूरू की जगह तारानगर, राजवी को अब चित्तौड़गढ़