in

रूम हिटर से जिंदा जल गया परिवार, पिता और 3 महीने की बच्ची की मौत, कपल ने की थी लव मैरिज

Family burnt alive by room heater, father and 3 month old girl died, couple had love marriage

अलवर जिले से बेहद दुखद घटना (very sad incident) सामने आई है। यहां देर रात करीब दो बजे के आसपास एक परिवार के तीन सदस्यों में से दो की मौत हुई है। तीसरी सदस्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र में स्थित मुंडाना गांव का यह मामला है। शेखपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले दीपक यादव के परिवार के साथ यह हादसा हुआ है। दीपक यादव, उनकी पत्नी संजू देवी और तीन माह की उनकी बेटी की रात अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे के आसपास अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। कमरे की वायरिंग जल गई। जिस रजाई मेें परिवार सोया था उस रजाई पर भी चिंगारी गिरी। देखते ही देखते रजाई और पूरे बिस्तर जल गए। जब तक पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया तब तक पूरा परिवार इसकी चपेट में आ चुका था। बताया जा रहा है कि कमरे में रूम हिटर (Room heater in room) लगा हुआ था। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारण सामने नहीं आए।

यह भी पढ़े: गांव के सरपंच का हुक्का-पानी बंद कर एक पैर पर खड़ा किया, 5 लाख जुर्माना लगाया

परिजनो को संजू अचेत हालत में मिली। वह साठ फीसदी तक जल चुकी है। वहीं दीपक और उनकी बेटी करीब अस्सी फीसदी तक झुलए गए। दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गनीमत रही कि यह आग कमरे में ही काबू कर ली गई, पूरा घर इसकी चपेट में नहीं आया। नहीं तो और ज्यादा बड़ा नुकसान हो सकता था। गांव के लोग भी ताज्जुब कर रहे हैं कि इस तरह से कैसे मौत हो सकती है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tughlaq's decree issued against village sarpanch in Nagaur

गांव के सरपंच का हुक्का-पानी बंद कर एक पैर पर खड़ा किया, 5 लाख जुर्माना लगाया

Congress formed a 16-member manifesto committee, not a single leader from Rajasthan is named, what is the reason?

कांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी, राजस्थान के एक भी नेता का नाम नहीं, आखिर क्या है वजह?