in

राजस्थान रोडवेज में पकड़ा गया फर्जी फ्लाइंग इंस्पेक्टर, कन्डेक्टर ने चौमूं थाना पुलिस को सौपां

Fake flying inspector caught in Rajasthan Roadways, conductor handed him over to Chaumu police station

जयपुर। प्रदेश में फर्जी इंस्पेक्टर, फर्जी आईएएस, फर्जी आरएएस के बाद अब राजस्थान रोडवेज में फर्जी फ्लाइंग ऑफिसर (Fake flying officer in roadways) भी पकड़े जाने लगे हैं। दरअसल, राजधानी जयपुर के चौमूं में रोडवेज बस में फर्जी फ्लाइंग ऑफिसर बनकर गाड़ी चेक करने का मामला (Case of checking the vehicle by pretending to be a fake flying officer in a roadways bus) सामने आया है। रोडवेज बस कंडेक्टर महेन्द्र चौधरी ने बताया कि गाड़ी चौमूं से जयपुर की तरफ जा रही थी।

तभी एक युवक चौमूं से जयपुर जाने के लिए गाड़ी में बैठा और जैतपुरा तक जाने पर अपने आप को रोडवेज में ऑफिसर बताया और मशीन चेक करने के बात कहते हुए, मशीन चेक करने लगा और यात्रियों के बारे में भी पूछताछ करने लगा।

मशीन से पर्ची निकालने के बाद में आरोपी ने बस चालक का नाम पूछा, आरोपी के हाव-भाव देखकर शक होने पर कंडेक्टर ने आईकार्ड मांगा तो जेब टटोलने लगा। बाद में रोडवेज चालक और परिचालक ने आरोपी युवक को चौमूं थाना पुलिस के हवाले कर दिया और आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।

यह भी पढ़े :  फर्जी मार्कशीट से बन गए 42 डाकपाल, अब पुलिस ने किया दो जनों को गिरफ्तार

चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रोड़वेज परिचालक महेंद्र चौधरी की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक रोहित सैनी निवासी वीर हनुमान जी का रास्ता वार्ड नंबर 44 चौमूं को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

42 became postmasters with fake mark sheets, now police arrested two people

फर्जी मार्कशीट से बन गए 42 डाकपाल, अब पुलिस ने किया दो जनों को गिरफ्तार

Jaipur's 'Bhavna' got 14 rape cases done in 8 years, in the 15th her trap got exposed

जयपुर की ‘भावना’ ने 8 साल में कराए 14 Rape Case, 15वें में ऐसी फंसी की खुल गयी पोल