in , ,

CM शिवराज सिंह द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म बताने पर निर्वाचनआयोग ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस ने की आमरण अनशन की घोषणा

Election Commission shrugged off CM Shivraj Singh calling Rahul Gandhi a national shame, Congress announced fast unto death.

राजस्थान में चुनाव आयोग के दोहरे मापदंड, मोदी पर टिप्पणी पर राहुल गांधी को नोटिस

बूंदी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के द्वारा बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र में प्रचार के दौरान 22 नवम्बर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म बताने के बयान (Statement calling former Congress National President Rahul Gandhi a national shame) पर शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के मामले में चुनाव आयोग के सी विजिल एप (Election Commission’s C Vigil app) पर बूंदी जिले के निर्वाचन विभाग ने शिवराज सिंह चौहान की नैनवा क्षेत्र में हुयी सभा को ही बूंदी जिले के बाहर बताते हुये कार्यवाही को ही निरस्त कर दिया गया।

एडीएम व नियंत्रण कक्ष में दिया ज्ञापन
इस मामले में चुनाव आयोग सी विजिल एप पर में शिकायत दर्ज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मामले में भेदभाव पक्षपात पूर्ण तरीका अपनाने का आरोप लगाया है।शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार सांय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एडीएम हेमराज परिडवाल व चुनाव आयोग के बूंदी जिला नियंत्रण कक्ष में ज्ञापन देते हुये चुनाव आयोग द्वारा नैनवां क्षेत्र में हुयी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा को बूंदी जिले के बाहर की घटना बताने के विरोध में 30 नवंबर से चुनाव आयोग व बूंदी जिला निर्वाचन विभाग के विरुद्ध जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन की घोषणा की है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस दे दिया गया लेकिन शिवराज सिंह चौहान के मामले में दोहरे मापदंड अपनाये जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जगरूप सिंह रंधावा, जिला कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया के प्रभारी पार्षद अंकित बूलीवाल, पार्षद साबिर खान, कांग्रेस नेता गुरुतेज सिंह रंधावा, मुकुटबिहारी मीणा, राधेश्याम मेहरा आदि शामिल थे।

जिले के बाहर बात कर शिकायत को किया निरस्त
उल्लेखनीय है कि बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र में 22 नवंबर को आयोजित भाजपा की। सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राष्ट्रीय शर्म बताए जाने के मामले में राजस्थान बीज निगम के निदेशक व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग को सी विजिल एप पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवायी थी। जिस पर 25 नवम्बर को चुनाव आयोग व बूंदी जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा बूंदी जिले के बाहर की घटना बताकर शिकायत को निरस्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: टीचर्स का नही होगा समर वेकेशन मे हॉलिडे, इन त्योहारो पर भी नही मिलेगा अवकाश

संवैधानिक संस्था का असंवैधानिक आचरण
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने इसे संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग का असंवैधानिक आचरण बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध टिप्पणी पर राहुल गांधी को नोटिस देने वाले चुनाव आयोग ने आश्चर्यजनक रूप से बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र में दिये गये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर शिवराज सिंह चौहान को नोटिस देने के स्थान पर घटना को ही बूंदी जिले से बाहर बता दिया। चुनाव आयोग का यह आचरण असहनीय है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

टीचर्स का नही होगा समर वेकेशन मे हॉलिडे, इन त्योहारो पर भी नही मिलेगा अवकाश

टीचर्स का नही होगा समर वेकेशन मे हॉलिडे, इन त्योहारो पर भी नही मिलेगा अवकाश

Mumbai Police alerted Salman, increased security, took this action after Lawrence's threat

सलमान को मुंबई पुलिस ने किया अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस की धमकी के बाद लिया यह एक्शन