जयपुर। झारखंड खनन घोटाले को लेकर राजस्थान में ईडी की छापेमारी (ED raid in Rajasthan) चल रही है। ED की टीम राजस्थान में कई ठिकानों पर भी पहुंची है। झारखंड के साहिबगंज में डिप्टी कलेक्टर रामनिवास यादव के राजस्थान में कई ठिकाने (Deputy Collector Ramniwas Yadav in Sahibganj, Jharkhand has many hideouts in Rajasthan.) हैं। यादव के जयपुर में निवास और कई दूसरे ठिकानों पर सुबह ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं। राजस्थान ईडी की टीम को इस छापेमारी से अलग रखा गया है।
रामनिवास झारखंड के साहिबगंज में डीसी के पद पर तैनात (Ram Nivas posted as DC in Sahibganj, Jharkhand) हैं। उनके जयपुर और दूसरे ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की दिल्ली से आई टीमें छापेमारी करके दस्तावेज जब्त कर रही है। ईडी की टीमों ने स्थानीय स्तर पर किसी से संपर्क नहीं किया।
यह भी पढ़े: राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर NIA की रेड, गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी कार्यवाही
झारखंड सीएम के करीबियों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची में भी मुख्यमंत्री के कुछ करीबियों के घर दबिश दी है। आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, साहिबगंज के खोदनिया ब्रदर्स, झारंखंड सीएम के प्रेस सलाहकार, पूर्व विधायक पप्पू यादव और डीएसपी राजेंद्र दुबे के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।