in

राजस्थान सचिवालय में ED, IT की छापेमारी, CM गहलोत बौले- घिनौनी राजनीति हो रही है..

राजस्थान सचिवालय में ED, IT की छापेमारी, CM गहलोत बौले- घिनौनी राजनीति हो रही है..

जयपुर। राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी और आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई (ED and Income Tax Department team took joint action in Jal Jeevan Mission scam) कर रही है। जल जीवन मिशन घोटाले पर ED ने दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, एक IAS, एक RAS, PHED अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर ED की टीम पहुंची है। जयपुर के साथ-साथ कई जिलों में ईडी ने छापेमारी की है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है, जल जीवन मिशन के घोटालेबाजों के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है।

ईडी और आयकर विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सचिवालय में मंत्री महेश जोशी (Minister Mahesh Joshi) और आईएएस सुबोध अग्रवाल (IAS Subodh Aggarwal) के दफ्तर में छापेमारी की कार्रवाई की। ईडी की ओर से यह कार्रवाई सुबह 7 बजे शुरू की गई थी, जिसमें अभी तक भी सचिवालय में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, और उनके विभाग में कार्यरत स्टाफ से भी अभी पूछताछ चल रही है।

सचिवालय में बिल्डिंग में मुख्य सचिव उषा शर्मा कार्यालय के ऊपर पहली मंजिल पर मंत्री महेश जोशी का दफ्तर है। वहीं, सुबोध अग्रवाल का ऑफिस दूसरी मंजिल पर है। दोनों ही जगह ED की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। वहां, पर सचिवालय स्टाफ को भी नहीं आने दिया जा रहा है। सुबह ईडी की टीम ने एंट्री लेते समय सचिवालय सुरक्षा कर्मियों के भी फोन जप्त कर लिए आधे घंटे बाद उनके फोन लोटाये गए हैं।

बीकानेर में ED पर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है, सीएम ने कहा कि क्या इतने बड़े मुल्क में नहीं हो रहे आर्थिक अपराध? नीरव मोदी के बाद क्या और कोई मोदी पैदा नहीं हो रहे है देश में? इस दौरान विजय माल्या का नाम भी लिया सीएम ने, गहलोत ने कहा कि – ED का ध्यान सिर्फ़ राजनेताओ पर जा रहा है।

ग़ुस्सा स्वाभाविक है
हमारे अध्यक्ष व मेरे पुत्र के पास कुछ नहीं मिला। ED को ऐसी कार्रवाई से उल्टा इनको नुक़सान होगा। सरकार गिराने के लिए ED का उपयोग करना ग़लत है, चुनाव जीतने के लिए ED सीबीआई के ज़रिए घिनौनी राजनीति हो रही है। इसके आलावा टिकिट नहीं मिलने पर उठ रहे असंतोष पर भी सीएम ने अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि उनका ग़ुस्सा होना स्वाभाविक है, पर मुझे उम्मीद है कि सब शांत रहेंगे।

ED के अधिकारियों ने सुबोध अग्रवाल के ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है। इतना ही नहीं स्टाफ का मोबाइल फोन जब्त करने की जानकारी भी मिल रही है। मंत्री महेश जोशी के स्टाफ कक्ष में भी सर्च जारी है। सचिवालय के रूम नंबर 4119 में रिकॉर्ड को जब्त किया गया है। मंत्री महेश जोशी के स्टाफ का कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज भी ED के अधिकारियों ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan – ACB ने ED के प्रवर्तन अधिकारी को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ED ने 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। PHED के चीफ इंजिनियर KD गुप्ता, दिनेश गोयल के घर पर सर्च जारी है। इंजिनियर सुधांशु दीक्षित, XEN संजय अग्रवाल के ठिकानों पर भी ED की टीम पहुंची है। सूत्रों की मानें तो ये इंजीनियर मंत्री महेश जोशी के करीबी माने जाते हैं। इतना ही नहीं म्क् को प्रॉपर्टी डीलर रामकरण शर्मा के घर से भी कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, दौसा स्थित ठेकेदार नमन खण्डेलवाल के ठिकानों पर भी छापे की जानकारी मिल रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

केशोरायपाटन सीट पर दिलचस्प तो हिंडोली में काफी रोचक होने वाला है चुनाव!, क्या कहता है आपका गणित

केशोरायपाटन सीट पर दिलचस्प तो हिंडोली में काफी रोचक होने वाला है चुनाव!, क्या कहता है आपका गणित

सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे को दी बड़ी चुनौती, मेरे साथ कांग्रेस की इन 7 गारंटी पर करें बहस

सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे को दी बड़ी चुनौती, मेरे साथ कांग्रेस की इन 7 गारंटी पर करें बहस