in

Class-4 के छात्रों के बीच विवाद, सहपाठी को छात्रों ने 105 बार गोदा

Class-4 के छात्रों के बीच विवाद, सहपाठी को छात्रों ने 105 बार गोदा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में कक्षा-4 के छात्रों के बीच विवाद हो गया। जिसमें तीन बच्चों ने मिलकर अपने क्लासमेट पर राउंडर कंपास (rounder compass) से हमला कर दिया और कंपास की सुई से छात्र के शरीर को 105 बार गोदा। इससे उससे शरीर से खून निकले लगा। जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को हुई है। बच्चा जब अपने घर पहुंचा तो उसकी चोटों को देखकर परिजन घबरा गए। परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल ने उनसे मुलाकात नहीं की। प्रिंसिपल ने कहा कि छुट्टियां चल रही हैं। मंगलवार को स्कूल खुलने पर कार्रवाई करेंगे।

जिसके बाद परिजन छात्र को लेकर अस्पताल गए और फिर पुलिस में शिकायत की है। मामले को लेकर एरोड्रम पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश साहू ने कहा कि घायल छात्र के परिजन ने उनके बेटे के सहपाठियों और स्कूल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत के लिए हमसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने उनके बेटे को पीटा और कम्पास की सुई से उसके शरीर पर कई घाव किए। जब उन्होंने स्कूल अधिकारियों से संपर्क किया, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि हमने बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और शिकायतकर्ता और आरोपी के माता-पिता से बात कर रहे हैं। साहू ने कहा कि जब पुलिस ने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि वे सोमवार को आएंगे। साहू ने कहा कि हम दोनों ग्रुप के बयान दर्ज कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Aloevera से घर पर बनाये एंटी-एक्ने स्प्रे, चकने लगेगी स्किन

Aloevera से घर पर बनाये एंटी-एक्ने स्प्रे, चकने लगेगी स्किन

दुल्हे को आया गुस्सा, गोली मार दुल्हन सहित 4 की कर दी हत्या, जाने क्या थी बात

दुल्हे को आया गुस्सा, गोली मार दुल्हन सहित 4 की कर दी हत्या, जाने क्या थी बात