in

दिल्ली मेट्रो – बनेगी बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग, अब नही होगी समस्या

दिल्ली मेट्रो - बनेगी बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग, अब नही होगी समस्या

दिल्ली मे मेट्रो (Metro) के प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों मे कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग बनने जा रही है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की। यदि सब योजना के अनुरूप हुआ टेंडर आवंटन के बाद अगले वर्ष इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा बेहतर होगी। कड़कड़डूमा दिल्ली मेट्रो के दूसरे सबसे व्यस्त कारिडोर ब्लू लाइन सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली) और पिंक लाइन ) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है।

स्टेशन से प्रतिदिन करीब 38 हजार लोग मेट्रो मे सफर करते हैं। इस Metro station के बेसमेंट मे पहले से पार्किंग है। कड़कड़डूमा मे आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों के विकास के लिए डीडीए की बड़ी परियोजना प्रस्तावित है। इसलिए आने वाले समय मे कड़कड़डूमा व्यवसायिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। डीएमआरसी इस स्टेशन को मल्टीमोडल ट्रांजिट के रूप में विकसित होगा। इसके तहत मेट्रो स्टेशन पर ऑटो, कैब, ई-रिक्शा सहित सभी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन की सुविधा होगी। सभी वाहन चिन्हित जगह पर खड़े होंगे।

योजना के तहत बहुस्तरीय स्मार्ट भूमिगत पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई। टेंडर आवंटित होने के बाद 6070.12 वर्ग मीटर क्षेत्र में 41.47 करोड़ रुपये की लागत से दो वर्षों में इसका निर्माण पूरा होगा। इसमें 170 कारें और सौ दो पहिया वाहनों को खड़े करने की सुविधा कि जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Iphone 14 को बेहद कम दाम में खरीदने का मौका, उठाये ऑफर का फायदा

Iphone 14 को बेहद कम दाम में खरीदने का मौका, उठाये ऑफर का फायदा

Bhajan Lal Sharma will be the CM of Rajasthan, Diya Kumari and Premchand Bairwa will be the Deputy Chief Ministers.

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के CM, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री