in ,

कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दिया ये संदेश, पुराने चेहरों पर दावं, – देखें इन्हें मिला टिकट

कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दिया ये संदेश, पुराने चेहरों पर दावं, - देखें इन्हें मिला टिकट

Rajasthan Assembly Elections 2023- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 43 नामो की घोषणा कि गई है। कांग्रेस ने जहां बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला को टिकट दिया है तो वहीं झुंझुनू से विजेंद्र सिंह ओला उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा एक बार फिर भाग्य आजमाएंगे। इसके अलावा नीम का थाना से सुरेश मोदी को टिकट दिया गया है, तो वहीं सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास एक बार फिर चुनावी मैदान में दिखाई देंगे। साथ ही आदर्श नगर से रफीक खान तो बानसूर से शकुंतला रावत को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। वहीं रामगढ़ से जुबेर खान और डीग से विश्वेंद्र सिंह रिपीट किए गए हैं। साथ ही महुआ से ओमप्रकाश हुडला को टिकट दिया गया है। जबकि दौसा से मुरारी लाल मीणा और लालसोट से प्रसादी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया। पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ को टिकट दिया गया है, तो केकड़ी से रघु शर्मा उम्मीदवार घोषित किए है।

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा (200 member assembly of Rajasthan) के लिए कांग्रेस ने अबतक दो सूची जारी की हैं। कांग्रेस ने पहली सूची में 33, जबकि दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। ऐसे में पार्टी ने 200 में से 76 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।

कांग्रेस की दूसरी सूची में अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य और प्रमोद जैन भाया (Former Chief Secretaries Niranjan Arya and Pramod Jain Bhaya) का नाम शामिल हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत से टिकट मिला है। गहलोत सरकार में मौजूदा मंत्री जिन्हें टिकट दिया गया है, उसमें गोविंद राम मेघवाल, डॉ. बीडी कल्ला, (सीएम के ओएसडी), प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, प्रसादी लाल मीना, उदय लाल, प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत, रामलाल जाट और सुखराम विश्नोई हैं।

वहीं, दूदू विधानसभा सीट से बाबू लाल नागर को टिकट मिला है। नागर को गहलोत का करीबी और वफादार माना जाता है। उन्होंने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था, साथ ही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बचाने में मदद की थी। कांग्रेस की पहली सूची में 33 मेसे 32 रिपीट किया है। कांग्रेस ने जिन चेहरों पर दांवा खेला है, उनमें सबसे ज्यादा उम्र के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीपी जोशी हैं। दोनों की उम्र 70 साल से ज्यादा है। इन दोनों नेताओं को छोड़ बाकी सभी लीडर 70 साल से कम उम्र के हैं। यानी राजस्थान में कांग्रेस ने दो सीनियर लीडर्स के बीच युवाओं को चुनावी समर में उतरने का मौका दिया है।

इसके साथ ही कांग्रेस की पहली सूची में सचिन पायलट के साथ मानेसर जाने वाले विधायकों को फिर से चुनावी टिकट मिला (MLAs who went to Manesar with Sachin Pilot got election tickets again)। इनमें रामनिवास गावड़िया को परबतसर से उम्मीदवार बनाया गया। मुकेश भाकर को लाडनूं विधानसभा सीट और विराट नगर से इंद्राज गुर्जर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 9 महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है। साथ ही पार्टी ने विधायकों पर भी विश्वास जताया है और उनको फिर से टिकट दिए हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की पहली सूची जारी, गहलोत-पायलट के समर्थकों को टिकट- देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी जिनमें मुख्य नाम इस प्रकार हैं

  1. रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को नोखा से टिकट!
  2. रामगढ़ से विधायक सफिया की जगह पति जुबेर खान को टिकट!
  3. सूरतगढ से हनुमान मील की जगह गहलोत के करीबी डूंगरराम गेदर को टिकट!
  4. सोजत से गहलोत के करीबी निरंजन आर्य को टिकट!
  5. सांचौर से राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई को टिकट
  6. सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को टिकट

5 निर्दलीय विधायकों को टिकट-

  1. संयम लोढ़ा – सिरोही
  2. ओपी हुड़ला – महुवा
  3. बाबूलाल नागर – दूदू
  4. लक्ष्मण मीणा – बस्सी
  5. खुशवीर जोजावर – मारवाड़ जंक्शन

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भाजपा की दूसरी सूची के बाद राजसमंद में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़, चित्तौड़गढ़ में प्रदेशाध्यक्ष के घर पर पथराव

भाजपा की दूसरी सूची के बाद राजसमंद में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़, चित्तौड़गढ़ में प्रदेशाध्यक्ष के घर पर पथराव

अधिकारियों की लापरवाही से फसलें हुई जलमग्न, रोने को मजबूर किसान

अधिकारियों की लापरवाही से फसलें हुई जलमग्न, रोने को मजबूर किसान