बूंदी। बूंदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलो के प्रत्याशियों का मतदाताओ के घर-घर पहुंचना शुरू (Candidates of other parties including Congress-BJP start reaching the homes of voters) कर दिया है। इसमें स्वतं़त्र उम्मीदवार भी पिछे नहीं है वे भी वोटरो को अपनी और खेंचने के प्रयास में जुट गए है।
इसी के तहत कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा (Congress candidate Harimohan Sharma) ने गुरुवार को सिलोर कांछीपुरा, बोरनी का बरड़ा, सकड्डा करजुना, कालपुरिया, भीमपुरा, मंडावरा, मेहरामपुर, पाकलपुरिया, सालरिया, मंडावर, मंडावरी, बाकी भैरूपुरा, जवाहर सागर, आमली कंवरपुरा, गोपाल निवास, बावड़ी खेड़ा नमाना, हजारी भैरू की झोपड़ियां, रूपनगर, श्रीनगर, गरनारा सहित दो दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर आम जन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनके अनुशंसा पर भीमपुरा एवं नमाना में 5 करोड़ की लागत के दो नवीन एनिकटो का निर्माण कराया गया है। नमाना में ही आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 5 करोड़ की लागत से नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया।
घर घर पेयजल के लिए 234 करोड़ की लागत से क्षेत्र में पेयजल परियोजना की स्वीकृत करवाई गई। शर्मा ने बताया की इसी तरह 232 करोड़ की लागत से सिंचाई के लिए बांध की नवीन नहरों का निर्माण करवाया जाएगा। 184 करोड़ की लागत से बूंदी से लेकर नमाना गरडदा तक के सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृत भी राज्य सरकार द्वारा जारी की जा चुकी हैं। जिसका कार्य जल्द प्रारंभ होगा। राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्य से आमजन को फायदा हुआ है। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अगर उन्हें बूंदी की जनता द्वारा चुना जाता है तो वह बूंदी को विकास मॉडल और सुंदर शहर के रूप में विकसित करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा ने मांगा जन समर्थन
बूंदी। बूंदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा (BJP candidate MLA Ashok Dogra) ने गुरुवार को क्षेत्र के दो दर्जन गांव का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। डोगरा ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत रघुवीरपुरा गांव में देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। भाजपा प्रत्याशी को लोगो अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं।
प्रत्याशी डोगरा ने रघुनाथपुरा, हटीपुरा, भवानीपुरा, भलस्वा, तिखा बरड़ा, दौलतपुरा, आदर्श रामनगर, मगाल, रामनगर जाटान, उमर थुना, गुड़ानथावतं, शाहीपुरा, बिशनपुरा, नीम का खेड़ा, मोहनपुरा, मेघा रावत की झोपड़ियां, मोतीपुरा, ओनार की झोपड़ियां, गोपालपुरा, उलेड़ा, खुनेटिया, सिंती, सिंता पहुंचे और मतदाताओं से मिले। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान डोगरा ने राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मत और समर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान डोगरा के साथ भरत शर्मा, नमाना मंडल अध्यक्ष शिवराज पूनिया, संयोजक उदालाल गुर्जर, पार्षद मानस जैन, महावीर मीणा, दिलीप सिंह, ओम सुमन, अनिल जांगिड़ सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।