in , ,

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने बनाई इलेक्शन कमेटी, डोटासरा चेयरमैन, गहलोत-पायलट सहित 24 नेता शामिल

Congress formed election committee, Dotasara chairman, 24 leaders including Gehlot-Pilot included

जयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 (Congress Lok Sabha elections 2024) की तैयारी शुरू कर दी है, बीते दिनों इसी तैयारी के सिलसिले में कांग्रेस में कई प्रभारियों को बदला था। साथ ही लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक की भारत जोड़ा न्याय यात्रा निकाली जानी है। इस बीच शनिवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में प्रदेश इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है। टीम में 24 बड़े नेताओं को जगह दी गई है। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इसके चेयरमैन बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के लिए बनाई गई प्रदेश इलेक्शन कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित 24 नेता शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी
लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बनाई गई कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी में गोविंद सिंह डोटासरा (चेयरमैन) के अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, महेंद्र जीत सिंह मालवीया, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबैर खान, धीरज गुर्जर, राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, डूंगर राम गेदर, शिमला देवी नायक, ललित यादव शामिल है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 72 IAS औऱ 121 RAS के तबादले, 32 जिलों के कलेक्टर बदले

इसके अलावा प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट, प्रदेश एनएसयूआई के प्रेसिडेंट, प्रदेश सेवा दल के चीफ ऑगनेजाइजर और प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रेसिडेंट भी कमेटी में एक्स ऑफिसो मेंबर के रूप में शामिल होंगी। यह कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए काम करेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Permission to use the same toilet for men and women in sports complex, advocate presented petition

खेल संकुल में एक ही शौचालय महिला- पुरुष सांझा उपयोग करने की छूट,अधिवक्ता ने पेश की याचिका

Governor Mishra met PM Modi, presented a picture of Ganesha made of enamel on marble.

राज्यपाल मिश्र ने की PM मोदी से मुलाकात, मार्बल पर मीनाकारी से बना गणेश का चित्र किया भेंट