in ,

मुख्यमंत्री गहलोत कोटा में बोले- 5 साल के विकास ने रच दिया इतिहास, सभी वादे किए पूरे

Chief Minister Gehlot said in Kota - 5 years of development has created history, all promises have been fulfilled

कोटा। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) प्रचार प्रसार के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा दौरे पर (Chief Minister Ashok Gehlot on Kota tour) पहुंचे। सीएम गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिये गिरायेंगे तो फिर लोकतंत्र कैसे बचेगा। बीते 5 साल में राजस्थान में जो विकास की योजना आयी है, उसने इतिहास रच दिया है। हमारी सरकार ने महंगाई की मार से बचने के लिए गरीबों को 10 तरह की राहत दी है, हमने जो कहा है वो करके दिखाया (We did what we said) है। यही कारण है कि जनता का हम पर भरोसा कायम हो गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राज आया तो OPS को कानून बनायेंगे, और सभी गारंटियां पूरी करेंगे। अभी हमारा घोषणा पत्र आना बाकी है। जल्द ही घोषणा पत्र जारी होगा। उसमें आपको और भी घोषणाएं और वादे देखने को मिलेंगे। गहलोत ने आगे कहा कि आपके आर्शीवाद से तीन बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बना, बीजेपी ने हर बार कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की है। लेकिन आपके आर्शिवाद से ही हमारी सरकार बच गयी है। धारीवाल जी ने कोटा में कई विकास कार्य करवाए है, हमने 60 लाख लोगों को ओलंपिक खिलवाया है। हमने जो कहा वो करके भी दिखाया है। इसलिए जनता का हम पर भरोसा कायम है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केरल का उदाहरण दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि केरल में चुनाव अभियान में गया तो वहां लोगों ने बताया, कोविड में हमारी जान बचाई सरकार ने इसीलिए सरकार को रिपीट करेंगे, हमारे भीलवाड़ा और रामगंज के कोरोना मॉडल को सभी जगह अपनाया गया। कोटा के रामगंजमंडी में कांग्रेस के गारंटी संवाद कार्यक्रम को गहलोत संबोधित कर रहे थे।

कोटा में गारंटी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटोत्कच सर्किल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो कहा वो लागू किया और महंगाई राहत शिविरों में दी गारंटियां लागू हो चुकी है, हमारे नवाचारों और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की चर्चा पूरे देश में है, कई राज्यों की सरकारें चुनावी घोषणा पत्रों को हमारे कार्यक्रम देखकर बना रही। ये देश की पहली ऐसी सरकार हैं,जिसके खिलाफ कोई एन्टी इन्कमबैन्सी नहीं है, राजस्थान में पहली बार इस तरह का वातावरण बना हैं, आपने सरकार रिपीट की तो, हमारी गारंटियां और भी मजबूत होगी।

शहर के विकास मॉडल से अभिभूत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बरसों पहले एक शादी में कोटा आने का मौका मिला था, तब के कोटा से आज तक के कोटा में जमीन-आसमान का फर्क आ गया। कांग्रेस की 7 गारंटियों पर भी विस्तार से कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि राजस्थान में हो सकती अगर लागू तो पूरे हिंदुस्तान में OPS क्यों नहीं लागू की जा सकती?

इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के समर्थन में तारीफों के पुल बांधे और कोटा को देश का विकास मॉडल सिटी बताते हुए गहलोत ने कहा कि अहम बात ये है कि बिना राज्य सरकार की कोई मदद लिये इन्होंने कोटा शहर का विकास किया है। मुझे ताज्जुब है कि जनता के ट्रस्टी नेता कोटा में कब्जा करने को धंधा बना रहे है। आपने पिछली बार सबक सिखाया था और इस बार भी सबक सिखा दो कि इधर आना ही भूल जाये।

वहीं शांति धारीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर दस्तक दी है इतना ही नहीं कोटा के विकास के आप साक्षी रहे है, मैंने हर कदम सीएम साहब से पूछकर बढ़ाया है। उनका भरपूर आर्शीवाद भी मिला है, मैंने 5 साल राजस्थान के विकास में लगाये है और अब अगले 5 साल भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में रहकर उनकी मजबूती में लगाउंगा।

यह भी पढ़ें:  भाजपा प्रत्याशी बोले- मुझे भाया का इलाज करने भेजा है, गाड़ी में बैठे-बैठे सोचा उनकी दोनों टांगे तोड़नी पड़ेगी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा दौरे पर है, कोटा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ, स्वागत-सत्कार के बीच 7 गारंटी यात्रा-2 का आगाज करने मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मंत्री शांति धारीवाल भी साथ रहे। गांरटी यात्रा-2 का आगाज कर मुख्यमंत्री गहलोत कोटा में रोड शो किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajendra Gudha again opened the pages of Lal Diary, said- I am welcoming CM Gehlot in Udaipurwati.

राजेंद्र गुढ़ा ने फिर खोले लाल डायरी के पन्ने, कहा- CM गहलोत का उदयपुरवाटी में वेलकम कर रहा हूं

छठ महापर्व से पहले सोने के भाव में आया उछाल

छठ महापर्व से पहले सोने के भाव में आया उछाल