करवा चौथ (Karva Chauth) के अपसर पर महिलाओं ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाया है और सज-धज कर Reels बनाई। करवा चौथ (Karva Chauth) पर बनाए गए महिलाओं के ढेरों वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कोई फिल्मी स्टाइल में डांस करती दिख रही हैंए तो कोई यश चोपड़ा की फिल्मों वाले अंदाज में टिप-टॉप तैयार होकर हाथ में छलनी लिए रस्में निभाती नजर आ रही हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें महिला इतराती हुई छलनी में दीपक जला कर चांद को देख रही है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि सांसें ही अटक जाती हैं।
इसी तरह इंस्टाग्राम पर itsaartisahu के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक महिला करवा चौथ (Karva Chauth) पर हाथों में चूड़ियां, बालों में गजरा लगा और सिल्क की साड़ी पहन त्योहार के लिए रेडी नजर आती है। महिला छलनी में दीपक रख कर पहले चांद को देखती हैए लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिससे उसकी और देखने वालो कि सांसे ही अटक जाती हैं। छननी आग की लपटों में जलती नजर आती है। महिला के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है और घबराहट में वह छलनी को नीचे गिरा देती है और चिल्लाने लगती है।
शेयर किए जाने के बाद वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और 7 लाख से अधिक लाइक्स भी इस पर आए है। Video पर कमेंट कर लोग महिला को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा किए कितना ये लोग एक्टिंग करते हैंए समझ में नहीं आताए पहले से कपूर रखा है और चिल्ला रही हैं, लाइक पाने के लिए।