in

क्या राजस्थान में बदल सकती है मंत्रिमंडल की तस्वीर? चुनाव रिजल्ट के बाद फेरबदल की संभावना

Can the picture of cabinet change in Rajasthan? Possibility of reshuffle after election results

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दोनो फेज के मतदान संपन्न हो चुका है। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इससे भी ज्यादा राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र के लोकसभा सीट पर रिजल्ट का इंतजार है। लोकसभा चुनाव से पहले ही राजस्थान कैबिनेट का गठन किया गया था। बता दें इसके लिए बीजेपी ने काफी लंबा समय लिया था, जिसके बाद इसका ऐलान किया गया था।

वहीं अब लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के मंत्रिमंडल की तस्वीर (Photo of rajasthan cabinet) बदल जाएगी ऐसा कहा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन (Fresh formation of CM Bhajanlal Sharma’s cabinet) किया जा सकता है। वहीं कई दिग्गजों की मंत्री पद छिन भी सकती है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त राजस्थान में कैबिनेट का गठन किया जा रहा था, उस वक्त कई बार उन्होंने दिल्ली का दौरा किया था। भजनलाल के माध्यम से 2 डिप्टी सीएम और 21 कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को साफ हिदायत थी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की जीत बड़े अंतर से होनी चाहिए। बीजेपी ने शायद इसी तर्ज पर 23 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था। जिससे की अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्र कवर हो जिससे जनता भी खुश हो सके और विधायक भी लोकसभा प्रत्याशियों को जीताने में पूरी ताकत लगाएं।

ऐसे में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट राजस्थान के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों के लिए काफी अहम होगा। क्योंकि अगर जिस विधासभा क्षेत्र के प्रत्याशी की हार होगी उन मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है।

सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव परिणाम तय करेगा कि उनकी सीएम की कुर्सी रहेगी या जाएगी। शायद इसलिए भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में किसी भी नेता से ज्यादा ताकत झोंकी है। इतना ही नहीं वह अब राजस्थान के बाहर भी बीजेपी के कैंपेन में लगे हुए हैं। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा के काम की तारीफ पहले ही कर चुके हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर रैली की आखिरी रैली में पीएम ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार अच्छा काम कर रही है। सरकार बनने के चार महीने में ही वो कर दिखाया है जो गहलोत सरकार पांच साल में भी नहीं कर पाई थी।

आपको बता दें, बीजेपी के दिग्गज नेता और राजस्थान कैबिनेट के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान मंत्री पद छोड़ने का बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने दौसा के महुआ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर महुआ से भारतीय जनता पार्टी नहीं जीती तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कई नए नेताओं को भी मंत्री पद का ऑफर दिया गया है। अगर उनके क्षेत्र में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है तो नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। वहीं जिन नेताओं को पहले से मंत्री पद मिला है उनके क्षेत्र में रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन होता है तो उनका कद बढ़ सकता है और उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

यह भी पढ़े :  भ्रष्टाचार रोकने वाले पर ही रिश्वत लेने का आरोप, DIG विष्णुकांत समेत 3 के खिलाफ ACB में केस दर्ज

ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में कैबिनेट की तस्वीर बदलने के कयास लगने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त में कैबिनेट में फेरबदल का फैसला हो सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Accused of taking bribe on the one who stopped corruption, case registered in ACB against 3 people including DIG Vishnukant

भ्रष्टाचार रोकने वाले पर ही रिश्वत लेने का आरोप, DIG विष्णुकांत समेत 3 के खिलाफ ACB में केस दर्ज

Online entry pass system will soon be implemented in Rajasthan Secretariat, message will come on mobile

राजस्थान सचिवालय में जल्द लागू होगी Online प्रवेश पास व्यवस्था, मोबाइल पर आएगा मैसेज