बूंदी। तालेडा थाना पुलिस ने देवनारायण पेट्रोल पम्प के सामने, भोपतपुरा रोड, तीरुपति रिसोर्ट के पीछे, सोनी फार्म हाउस के पास, चम्बल ढाबे के पीछे, पृथ्वी फिलींग स्टेशन के सामने, अकतासा बाईपास मे हुई चोरी की वारतारो मे 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विधुत लाईन का 206 किलो तार व तार को काटने का लोहे का कटर बरामद (Four vicious thieves were arrested during the theft and 206 kg of electric line wire and an iron cutter for cutting the wire were recovered from their possession.) करने मे सफलता प्राप्त की।
तालेडा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को भूपेन्द्र मीणा पुत्र लेखराज मीणा निवासी टोकडा थाना हिण्डोली जिला बून्दी हाल जेईएन जयपुर डिस्कॉम सुवासा थाना तालेडा को एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की। जिसमें बताया कि निम्न स्थानों से 24 नवंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा विध्ुत तार खोलकर चोरी कर लिए गये हैं।
यहां से हुए चोरी विधुत तार और मोटर
गोविन्दपुर बावडी में देवनारायण पैट्रोल पम्प के सामने टावर के पास से 120 मीटर, भोपतपुरा रोड पर 60 मीटर एसीएसआर रेबीट कंडक्टर, गोविन्दपुर बावडी में तीरुपति रिसोर्ट के पीछे से 1100 मीटर तार व नहर के पास सोनी फार्म हाउस के पास से 400 मीटर तार चोरी कर लिये गये हैं। चंबल ढाबा के पीछे से 10 पोल के तार जो कि 1800 मभ्टर तार है को खोलकर व प्रथ्वी पैट्रोल पम्प के पास 33 केवी लाइन के 200 मीटर तार व अकतासा पुलिया के पास 33 केवी की अंडर ग्राउंड केबल 35 मीटर को काटकर चोरी करके ले गये हैं। इस पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश के लिए संभावित स्थानो पर टीमे रवाना कर तलाश किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है और आरोपियो से तार, केबल चोरी व मोटर चोरी के संबंध मे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े: हैडकांस्टेबल और उसकी पत्नी के साथ घर में घुसकर बदमाशों ने सरिए और गंडासो से किया जानलेवा हमला
इन्हे किया गिरफ्तार
सुनिल कुमार पुत्र श्योजीलाल उम्र 18 साल निवासी गागोस हाल गोविन्दपुर बावडी, थाना तालेडा जिला बूंदी, ललित कुमार पुत्र कैलाश उम्र 24 साल निवासी गोविन्दपुर बावडी थाना तालेडा जिला बूंदी, भवरंलाल पुत्र रामलाल उम्र 26 साल निवासी रघुनाथपुरा थाना तालेडा जिला बून्दी, आकाश भील पुत्र मनोज भील जाति भील उम्र 19 साल निवासी गोविन्दपुर बावडी थाना तालेडा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया है।