आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में करीब दो महीने पहले हुए गैंगरेप (Gangrape) के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested all three accused) करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। जहां से तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही तीनों आरोपियों को बीजेपी ने भी पार्टी से निष्कासित कर दिया (BJP also expelled all three accused from the party) है।
करीब 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का संबंध बीजेपी से होने और विपक्षियों के हमले के बाद पार्टी एक्शन मोड पर आ गई है। बीजेपी ने तीनों आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने ये जाहिर नहीं किया कि तीनों आरोपी पार्टी में किस विंग और किस पोस्ट पर थे? लेकिन इतना जरूर बताया है कि तीनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। तीनों आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वाराणसी बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि निश्चित रूप से नाम आया है, तो जांच पड़ताल करके पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। पल्ला झाड़ने के सवाल पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पल्ला झाड़ने की बात नहीं है, इसके बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बाकी पार्टी के निर्देश के अनुसार कारवाई होगी।
आईआईटी बीएचयू कैंपस (IIT BHU Campus) में छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में तीनों आरोपियों को पुलिस ने 60 दिन बाद दबोचा है। सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस वारदात में इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं।
तीनों आरोपियों के बीजेपी से कनेक्शन के बाद विपक्षी पार्टियों ने जमकर हमला बोला। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नई फसल है। जिनकी तथाकथित जीरो टॉलरेंस सरकार में दिखावटी तलाश जारी थी, लेकिन पुख्ता सबूतों और जनता के बीच बढ़ते गुस्से के दबाव में बीजेपी सरकार को आखिरकार इन दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करना ही पड़ा। ये वही भाजपाई हैं जिन्होंने बीएचयू की एक छात्रा के साथ अभद्रता की सभी सीमाएं तोड़ दी थीं।
हालांकि पुलिस के एक्शन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आरोपी कोई भी हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विपक्षी पार्टियों द्वारा तीनों आरोपियों के बीजेपी से जुड़े होने के सवाल को लेकर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा आरोपी कहीं का भी हो, कहीं से आया हो, बीजेपी में शरण लिया हो, अगर दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार ने अफसरों को दिया नए साल का तोहफा, IAS, IPS, IFS समेत 102 को मिली पदोन्नति
बता दें कि आईआईटी कैंपस में आधी रात को बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे। छात्रा के कपड़े उतरवाकर आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था। घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर IIT BHU में लम्बा विरोध-प्रदर्शन हुआ था।