बारां । जिले की अंता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा का विवादित बयान (Controversial statement of BJP candidate Kanwar Lal Meena) सामने आया है। उन्होंने कहा- वसुंधरा जी ने मुझे यहां प्रमोद जैन भाया का इलाज करने भेजा है। आप लोग मुझे जिताकर उसका इलाज करने की सर्जन की डिग्री दे दो। पहले मैं सोच रहा था कि उनकी एक टांग तोड़ दूं, लेकिन गाड़ी में बैठे-बैठे सोचा अब तो दो ही तोड़नी पड़ेगी।
यह वायरल वीडियो (viral video) 12 नवंबर का बताया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी मीणा अंता ने पाटुदा गांव में जनसंपर्क के दौरान यह बात कही थी। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री प्रमोद जैन भाया ने 13 नवंबर को इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की है।
भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा में कहा कि वसुंधरा जी ने चुनाव जीतकर विधायक बनने के साथ-साथ एक बात और कही है। वहां प्रमोद जैन नाम का एक बहरुपिया है, उसका इलाज करना है। इसलिए भेजा है। पत्रकारों ने मुझसे सवाल किया कि यहां चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी नहीं है, इसलिए आपको भेजा है? मैंने कहा कि चुनाव तो किसी को भी लड़ा दो। शायद वसुंधरा जी को मालूम है कि मैं उसका इलाज कर दूंगा। इसीलिए मुझे यहां भेजा है। इसलिए मैं आपसे निवेदन, अपील करने आया हूं। आप मुझे इसका इलाज करने की सर्जन की जो डिग्री होती है वो दे दो। पक्का इसका इलाज होगा।
मीणा यही नहीं रुके, बोले कि पहले तो मैंने एक टांग तोड़ने की सोची थी, लेकिन अब जनता उमड़ रही है तो गाड़ी में बैठे-बैठे दिमाग में विचार आया अब तो दोनों टांगें तोड़नी पड़ेगी, ऐसे काम नहीं चलेगा। वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि इस चुनाव में सब कार्यकर्ता लग जाओ। 36 कौम लग जाओ। चुनाव के वक्त कोई बात हो जाती है, लड़ाई झगड़ा हो जाता है, मैं भगवान के सामने कह रहा हूं सारी जिम्मेदारी मेरी होगी। आप चिंता मत करना, डरना मत। कांग्रेस से प्रमोद जैन का नाम लेने वाला कोई नहीं है। अगर एक या दो बचे भी हैं तो वह 100 प्रतिशत दलाल है। वह नोटों का बैग लेकर आया होगा। आप लोगों के बीच में कोई उनके पक्ष की बात करें, तो यह समझ जाना कि वह पैसे ले आया है। अगर आपको कोई डराए, धमकाए तो आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
बयान से पलटे मीणा
इस बारे में मीणा ने कहा- ये 12 नवंबर का मामला है। प्रमोद जैन भाया को लेकर रोज ही भाषण दे रहा हूं। मैंने तो सरकार की कुर्सी की टांग तोड़ने की बात कही है। भाषण के दौरान जुमले देने पड़ते हैं। जनता के जोश को देखते हुए मैंने कहा था कि कांग्रेस सरकार की कुर्सी की एक टांग तो टूटी हुई है, दूसरी टांग भी तोड़नी पड़ेगी।
भाया ने लिखा निर्वाचन आयोग को की शिकायत
वहीं इस संबंध में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दी है। उन्होंने 13 नवंबर को जारी किए एक शिकायती पत्र में लिखा कि अंता से भाजपा प्रत्याशी खुले तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही टांगे तोड़ देने जैसे बयान दिए हैं। कार्यकर्ताओं को भी भड़काया है कि बिना डरे कानून को हाथ ले, उनकी रक्षा कंवर लाल मीणा करेंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने तालेड़ा में किया रोड़ शो, विकास के नाम मांगे वोट
मामले को लेकर बारां एएसपी घनश्याम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की ओर से परिवाद मिला है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।