बूंदी। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा (BJP candidate Ashok Dogra) ने शुक्रवार को शुभ मुहूर्त पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी डोगरा ने 12 बजकर 24 मिनट पर रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में आए और अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया (filed nomination with supporters)। हालांकि जुलुस के रूप में शनिवार को करेगे नामांकन दाखिल।
मंशापूर्ण गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद डोगरा के समर्थन में जुलूस 4को
भाजपा प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा का आज शनिवार को जन आशीर्वाद एवं नामांकन जुलुस (Public blessings and nomination procession) प्रातः 11 बजे मंशा पूर्ण गणेश जी की पूजा अर्चना के उपरांत कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित होगी। सभा को मुख्य वक्ता जयपुर सांसद रामचरण बोरा सहित प्रदेश और जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद नामांकन जुलूस राम प्रकाश टॉकीज, बालचंद पाड़ा नाहर का चौहटा, तिलक चौक, सदर बाजार, चोमूखा बाजार, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, एक खंभे की छतरी, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, नगर परिषद के सामने, अहिंसा सर्किल होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: बूंदी : कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, पग पग पर हुआ भव्य स्वागत
जहां पर भाजपा प्रत्याशी डोगरा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन जुलूस में बूंदी जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा के सभी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला, मंडल, शहर मंडल के सभी पदाधिकारी, नगर परिषद पार्षदगण, युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र का सम्मानित मतदाता एवं आमजन जन शामिल होंगे।