BigBoss17 सलमान खान के विवादित रियलिटी शो मे शुरुआत से काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। राशन टास्क( ration task)के बाद अब चौथे वीक मे पहुंचकर बिग बॉस 17 मे पहला कैप्टेंसी (Captonc)टास्क खेला गया। इस टास्क मे एक सदस्य को महारानी या महाराज बनाना था जिसमे मुनव्वर फारुकी (MUnavvar faruqi)और अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande)सहित सबको पीछे छोड़कर इस कंटेस्टेंट ने बाजी मारी है। शुरुआत से ही सलमान खान के विवादित रियलिटी शो मे लड़ाई झगड़े से लेकर तरह-तरह का ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस सीजन मे कुछ दिनो पहले ही राशन टास्क खेला गया था, जहां घरवालों की हरकतें देखकर बिग बॉस खुद गुस्से से तिलमिला उठे।
इसके बाद चौथे वीक मे आने के बाद अब हाल हीं बिग बॉस मे पहला कैप्टेंसी टास्क खेला गया। टास्क को बिग बॉस ने बेहद खास अंदाज से डिजाइन किया। पहले महीने के पूरा होने से पहले कौन बना घर का पहला कप्तान चलिए जानते हैं।
बिग बॉस मे पहला कैप्टेंसी टास्क खेला गया। इस टास्क मे दिल के मकान से अंकिता, दिमाग के मकान से खानजादी उर्फ फिरोजा खान(Firoj khan)और दम के मकान से सना रईस खान को बिग बॉस ने मंजुलिका बना दिया। इस टास्क मे यह तीनों ही भूलभुलैया के गाने आमी जे तोमार गाने पर कॉस्टयूम पहनकर परफॉर्म करते हुए नजर आए। कैप्टेंसी के इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने इन तीनो को यह अधिकार दिए कि अपने हिसाब से किसी एक से रानी-राजा पद की पावर छीन सकते हैं।
जो भी इस नॉमिनेशन टास्क में सुरक्षित होंगे, वो कैप्टन बनने के दावेदार होंगे। इस टास्क में अंकिता ने ऐश्वर्या पर निशाना साधा, तो खानजादी के निशाने पर आए अनुराग। सना भी विक्की, नाविद और ईशा से कैप्टेंसी पद की पावर छीनती हुई नजर आईं है। तीनो को रानी की तरह सजाने का टास्क घरवालो को बिग बॉस ने सौंपा था। दिमाग के मकान मे रहने वालीं रिंकू धवन यह टास्क जीतकर घर की पहली कप्तान बनेंगी।
वह इस टास्क को कैसे जीतेंगी और कैसे खुद को सुरक्षित करेंगी यह तोे एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं। इस नॉमिनेशन टास्क के बाद कई घरवालो के आपसी रिश्ते बदल चुके हैं।