in ,

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 72 IAS औऱ 121 RAS के तबादले, 32 जिलों के कलेक्टर बदले

Big administrative change in Rajasthan, transfer of 72 IAS and 121 RAS, collectors of 32 districts changed

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने ब्यूरोक्रेसी में पहला बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 72 आईएएस और 121 आरएएस अफसरों के तबादले (Transfer of 72 IAS and 121 RAS officers) कर दिए गए है। कार्मिक विभाग के आदेश अनुसार 32 जिलों के कलेक्टर बदल (Collectors of 32 districts changed) दिए गए है। इस फेेरबदल से शासन- प्रशासन में सरकार बदलने का संदेश दिया है।

कार्मिक विभाग के आदेश (Personnel Department orders) अनुसार विश्व मोहन शर्मा को जिला कलेक्टर केकड़ी से आयुक्त मिड डे मील जयपुर, ओम प्रकाश बुनकर को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर से आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग (महिला अधिकारिता) जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर से सचिव राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग जयपुर लगाया गया है। इसी प्रकार राजेंद्र विजय को जिला कलेक्टर बालोतरा से विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को जिला कलेक्टर बांसवाड़ा से बदलकर कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सिवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (रूडसीको) एवं परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना जयपुर लगाया गया है।

नामित मेहता को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा लगाया
नरेंद्र गुप्ता को जिला कलेक्टर बारां से विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर धौलपुर से आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान जयपुर, श्रीमती रुक्मणी रियार जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ से आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, सिद्धार्थ सिहाग का जिला कलेक्टर चुरु से तबादला कर संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर, हिमांशु गुप्ता को जिला कलेक्टर जोधपुर से आयुक्त उद्योग वाणिज्य एवं कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय) निवेश संवर्धन ब्यूरो राजस्थान जयपुर लगाया गया है। नामित मेहता को जिला कलेक्टर पाली से जिला कलेक्टर भीलवाड़ा लगाया गया है। अविचल चतुर्वेदी को जिला कलेक्टर अलवर से राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर, हरजीलाल अटल का विशेषाधिकारी जोधपुर ग्रामीण से तबादला कर जिला कलेक्टर फलोदी लगाया गया है।

आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर अलवर लगाया
आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर जैसलमेर से जिला कलेक्टर अलवर, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर से जिला कलेक्टर हनुमानगढ़, आलोक रंजन को जिला कलेक्टर झालावाड से जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, महावीर प्रसाद मीणा को जिला कलेक्टर कोटा से प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर, लक्ष्मी नारायण मंत्री को जिला कलेक्टर डूंगरपुर से जिला कलेक्टर पाली लगाया गया है। श्रीमती कल्पना अग्रवाल को जिला कलेक्टर अनूपगढ़ से जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड, श्रीमती पुष्पा सत्यानी निदेशक राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड जयपुर से जिला कलेक्टर चूरू लगाया गया है। अजय सिंह राठौड़ को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर से जिला कलेक्टर झालावाड, गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ से जिला कलेक्टर जोधपुर, श्रीमति चिन्मयी गोपाल को प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) जयपुर से जिला कलेक्टर झुन्झनू, श्रीमती शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड से जिला कलक्टर सिरोही, सुरेश कुमार ओला को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर से तबादला कर आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है।

अंकित कुमार सिंह को जिला कलेक्टर डूंगरपुर लगाया
कमर उल जमान चौधरी को जिला कलेक्टर दोसा से जिला कलेक्टर सीकर, डॉ. भंवरलाल को जिला कलक्टर सिरोही से जिला कलेक्टर राजसमंद, आशीष मोदी को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा से निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर लगाया गया है। अंकित कुमार सिंह को जिला कलेक्टर करौली से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर लगाया गया है। डॉ अरुण गर्ग को कार्यकारी निदेशक राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रिको) जयपुर से जिला कलेक्टर सलूंबर, बाबूलाल गोयल को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर जयपुर से निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, बालमुकुंद असावा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग से जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन लगाया गया है। बचनेश कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर झुन्झनू से संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन राजस्थान जयपुर, वासुदेव मालावत को आयुक्त नगर निगम उदयपुर से अतिरिक्त आयुक्त (विनियोजन और अप्रवासी भारतीय) उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, नीलाभ सक्सेना को जिला कलेक्टर राजसमंद से जिला कलेक्टर करौली लगाया गया है। डॉ. खुशाल यादव को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग से जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, सौरभ स्वामी को जिला कलेक्टर सीकर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकरघा विकास निगम जयपुर, अंजलि राजोरिया को जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी से जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ लगाया गया है।

डॉ. रविंद्र गोस्वामी जिला कलेक्टर कोटा लगाया
डॉ. इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ से जिला कलेक्टर बांसवाड़ा बनाया गया है। सीताराम जाट को जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन से निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग बीकानेर लगाया गया है। डॉ. ओमप्रकाश बैरवा को जिला कलेक्टर टोंक से आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान जयपुर, जसमीत सिंह संधू को जिला कलेक्टर फलोदी से संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर, प्रताप सिंह जिला कलेक्टर सलूंबर से जिला कलेक्टर जैसलमेर, डॉ. रविंद्र गोस्वामी जिला कलेक्टर बूंदी से जिला कलेक्टर कोटा लगाया गया है। रोहिताश सिंह तोमर को जिला कलेक्टर ब्यावर से जिला कलेक्टर बारां लगाया गया है। उत्सव कौशल को नगर निगम आयुक्त जोधपुर दक्षिण से जिला कलेक्टर ब्यावर बनाया गया है। डॉ. गौरव सैनी को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर से जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी, श्रीमती श्वेता चौहान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी से जिला कलेक्टर केकड़ी लगाया है। अवधेश मीणा संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर से जिला कलेक्टर अनूपगढ़, देवेंद्र कुमार को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण से जिला कलेक्टर दोसा, सुशील कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर से जिला कलेक्टर बालोतरा, अक्षय गोदारा संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-1) विभाग राजस्थान जयपुर से जिला कलेक्टर बूंदी, श्रीनिधि बी टी को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण से जिला कलेक्टर धौलपुर, डॉ. सौम्या झा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर से जिला कलेक्टर टोंक लगाया गया है।

अभिषेक सुराणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) जोधपुर से आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर लगाया गया है। सुश्री नित्य के को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) बीकानेर से आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण लगाया गया है। डॉ. टी शुभमंगल को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, राजस्थान शिक्षा परिषद आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण लगाया गया है। देशल दान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) टोंक से आयुक्त नगर निगम अजमेर, राम प्रकाश को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर से आयुक्त नगर निगम उदयपुर, कनिष्क कटारिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) अलवर से संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-1) विभाग राजस्थान जयपुर लगाया गया है। सुश्री सलोनी खेमका को अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन अप्रवासी भारतीय उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीड़ा) खैरथल तिजारा लगाया गया है।

सोहनलाल उपखंड अधिकारी बूंदी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) बीकानेर, डॉ. धीरज सिंह उपखंड अधिकारी को किशनगढ़बास (खैरतल तिजारा) से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) जोधपुर लगाया गया है। इसी प्रकार सिद्धार्थ पालानीचामी उपखंड अधिकारी माउंट आबू सिरोही से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) बाड़मेर लगाया गया है। सुश्री प्रतिभा वर्मा को उपखंड अधिकारी गिर्वा उदयपुर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) अलवर लगाया है। मृदुल सिंह उपखंड अधिकारी ब्यावर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद -कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (मांडा) श्रीगंगानगर लगाया गया है।

इन्हे लगाया एसडीएम
पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा (Awaiting posting orders) में चल रहे गौरव बुडानिया को उपखंड अधिकारी ब्यावर, सुश्री रिया डाबी को उपखंड अधिकारी गिर्वा उदयपुर, रवि कुमार को उपखंड अधिकारी भरतपुर, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को उपखंड अधिकारी अलवर, सालूखे गौरव रविंद्र को उपखंड अधिकारी माउंट आबू सिरोही लगाया गया है।

यह भी पढ़े: DG-IG कॉफ्रेंस से पहले PM मोदी ने नौकरशाही को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को दिया ये संदेश

इन्हें दिया अतिरिक्त कार्यभार
इसके अतिरिक्त राजेंद्र भट्ट संभागीय आयुक्त उदयपुर को प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर, कन्हैयालाल स्वामी आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज कृषि विभाग राजस्थान जयपुर को प्रबंध निदेशक राज्य भंडारण निगम जयपुर, कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर को आयुक्त टी.ए.डी.उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया (given additional charge) गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

3 country made pistols, 2 country made pistols and 4 cartridges recovered from the miscreants.

चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, कोटा शहर के कई थानों में दर्ज हैं संगीन अपराध के मामलें

IAS Saumya Jha will be Tonk District Collector, CEO Deshladan and Niwai Sub Divisional Officer will also be changed.

IAS सौम्या झा होगी टोंक जिला कलेक्टर, CEO देशलदान और निवाई उपखंड अधिकारी भी बदले