in , ,

भजनलाल शर्मा ने ली राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ, मोदी-गहलोत सहित ये रहे मौजूद

Bhajanlal Sharma took oath as the 14th Chief Minister of Rajasthan, Modi and Gehlot were present along with them.

राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण कर लिया (Bhajanlal Sharma takes oath as Chief Minister of Rajasthan) है और उसके साथ ही भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma 14th Chief Minister of Rajasthan) बन गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मौजूद रहीं।

कौन है भजनलाल शर्मा?
जयपुर के सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को टिकट दिया था, इस चुनाव में भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48000 मतों से शिकस्त दी थी। भजनलाल शर्मा मूलतः भरतपुर के अटारी गाँव के रहने वाले हैं। शर्मा बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे हैं…इसके अलावा भाजयुमो के अध्यक्ष भी रहे हैं। भजनलाल शर्मा 2003 में बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय नदबई से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। उसके पहले सरपंच का चुनाव भी लड़े और हार गए। इनके 2 बच्चे हैं उनमें एक डॉक्टर है जो जयपुर में रहते हैं। इसके अलावा तीन प्रदेशाध्यक्षों के साथ प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं।

भजनलाल शर्मा आरएसएस यानी संघ पृष्ठभूमि से आते हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो वह भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी है। भजन लाल शर्मा संगठन में काम करने वाले शख्स के रूप में पहचान रखते हैं और ब्राह्मण समुदाय से आते हैं।

यह भी पढ़े: इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया Chandryaan 4 का क्या है टारगेट, बोले- चांद से पत्थर लाएंगे हम

राजस्थान के नए सीएम के नाम को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं, कहा जा रहा था कि मध्यप्रदेश के मोहन यादव की ही तरह बीजेपी किसी नए नाम का ऐलान मुख्यमंत्री के तौर पर कर सकती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Chief Somnath told what is the target of Chandryaan 4, said - we will bring stones from the moon

इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया Chandryaan 4 का क्या है टारगेट, बोले- चांद से पत्थर लाएंगे हम

CM Bhajanlal in action, said - criminals will not be spared, SIT formed to investigate paper leak

एक्शन में CM भजनलाल, बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, पेपर लीक की जांच के लिए SIT का गठन