देश भर के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों (DG-IG) के अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जयपुर पहुंच चुके हैं। यह कॉफ्रेंस 5-7 जनवरी तक जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा। इस कॉफ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं, पीएम मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर स्थित एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत (PM Modi welcomed at the airport) करने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं पहुंचे।
शाम 5.30 बजे विशेष विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के अन्य नेताओं और अधिकारियों ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम सीधे जयपुर स्थित भाजपा दफ्तर के लिए रवाना हुए, पीएम मोदी के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बूके देकर स्वागत किया, इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीजी जोशी, भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट से सीधा पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वो राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ पार्टी के नेताओं संग बैठक की। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी करीब 3 घंटे भाजपा कार्यालय पर रुकें, वे पहले बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार राजस्थान भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने नौकरशाही को लेकर भाजपा नेताओं को बड़ा मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के ट्रांसफर से बचना चाहिए। नौकरशाही कभी किसी पार्टी की नहीं होती, यह हो सकता है कि किसी पार्टी की सरकार के समय वह किसी की खास हो जाए, लेकिन जिस पार्टी की सरकार होगी, नौकरशाही उसके अनुरूप ही काम करती है। मोदी के इस बयान से साफ है कि उन्होंने देश और प्रदेश की नौकरशाही पर पूरा विश्वास जताया है। मोदी ने विधायकों व पदाधिकारियों से यह भी कहा कि हर महीने एक गांव में जाकर रात्रि विश्राम करें। अपना टिफिन साथ लेकर जाएं और जिसके घर रुके वहां पर भोजन करें। ऐसा करेंगे तो पांच साल में आप 60 गांवों को कवर कर सकेंगे।
इससे पहले मोदी का भाजपा कार्यालय (BJP office) पहुंचने पर भजन सरकार के सभी मंत्रियों ने उनको फूल भेंटकर स्वागत किया। कार्यालय के अंदर बने सर्किल से रेड कारपेट पर मोदी का स्वागत किया गया। बैठक के बाद मोदी ने सभी नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय पर ही डिनर किया। इसके बाद मोदी राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया। मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे।
भाजपा का मतलब है सेवा
पीएम मोदी ने सभी मंत्री, विधायक और नेताओं से केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब है सेवा करो। हर गरीब तक आपकी सेवा जानी चाहिए। योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं और उन योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाएं।
भाजपा कार्यालय पहुंचे मोदी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए। उन्होंने सभी नेताओं को कहा कि जयपुर आया था, इसलिए सभी से मिलने की इच्छा थी। सभी नेताओं को ऐसा बिलकुल महसूस नहीं हुआ कि मोदी पीएम हैं। बिलकुल परिवार के मुखिया की तरह उन्होंने नेताओं से बात की। इससे पार्टी के बीच अच्छा संदेश जाएगा।
पहली बार 3 दिन जयपुर में रहेंगे पीएम मोदी
ज्ञात रहे कि ऐसा पहली बार है, जब पीएम मोदी 3 दिन तक जयपुर में रहेंगे। उनके स्वागत के लिए जयपुर शहर को भगवा रंग में रंगा गया है। एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक जगह-जगह मोदी-शाह के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं। जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत में विशेष तैयारियां की गई है। हमारी कोशिश है कि जयपुर में ही राजस्थान के सभी ऐतिहासिक स्थलों को झलक देखने को मिल सके।
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, गृह विभाग CM के पास, देखें- किसे मिला कौनसा महक़मा
भाजपा दफ्तर को एसपीजी ने अपने कब्जे में लिया
इसके बाद 6 जनवरी को सुबह 8ः05 बजे पीएम मोदी राज भवन से डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस (DG-IG conference) के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के जयपुर में होने के कारण सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी है। भाजपा कार्यालय की ओर से आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। कार्यालय को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। यहां चुनिंदा लोगों को ही एंट्री दी जा रही है, गुरुवार को कार्यालय के चारों तरफ बेरिकेडिंग की गई। साथ ही पीएम के काफिले को कैसे निकाला जाए, इसकी रिहर्सल भी की गई।