झुंझुनू । राजस्थान के झुंझुनू से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची के अपहरण की कोशिश की गई। वह स्कूल से निकल कर अपनी सहेलियों के साथ घर आ रही थी। तभी बाइक से बाबाओं के वेश में आये, कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया, वह शोर मचाने लगी। उसकी सहेलियों ने भी शोर मचाना शुरू किया (Friends also started making noise), तो वे बच्ची को छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद परिवार वालों और इलाके के लोगों ने उन्हें ढूंढ निकाला। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि 13 साल की बच्ची स्कूल की छुट्टी के बाद (After school holidays) दोपहर में अपनी दो सहेलियों के साथ घर वापस जा रही थी। इसी बीच अचानक अलग-अलग बाइक सवार बाबाओं के वेश (Baba’s attire) में तकरीबन 8 युवक आए। उन्होंने राह चलती बच्ची को पीछे से पकड़कर मुंह दबाना चाहा, लेकिन बच्ची ने चीख-पुकार मचा दी। उसकी सहेलियां भी चीखने लगीं। यह सब देख आरोपी वहां से भाग निकले, इसके बाद बच्ची ने जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिवार वालों को आपबीती बताई।
यह भी पढ़े: जयपुर में मुस्लिम सब्जी विक्रेता को बंगलादेशी बोलकर हमला, आरोपी गिरफ्तार, वीडियों बनाने वाला भी पकड़ा
परिवार के लोग तुरंत आरोपियों को ढूंढने के लिए निकल गए। लोगों ने काफी देर मशक्कत करने के बाद बाबा बनकर घूम रहे युवका का पता लगा लिया। उन्हें चिड़ावा के चुंगी नाका के पास झुंझुनूं रोड़ पर लोगों की भीड़ ने 6 बाबाओं को पकड़ लिया (The crowd of people caught 6 babas)। इसके बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर पुलिस ने उन लोगों से मौके पर ही पूछताछ की, जिसके बाद संदिग्ध लगने पर उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। बच्ची के परिवार वालों को कहना है कि आरोपियों ने बच्ची अपहरण की कोशिश की है।