बून्दी। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 3 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में मतणगना होगी। राजकीय महाविद्यालय में मतगणना के मद्देनजर 3 दिसम्बर को यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है।
ये रहेगा याताया मार्ग
जिला पुलिस की यातायात शाखा के अनुसार 3 दिसंबर को निर्धारित की गई यातायात व्यवस्था के तहत कोटा से बूंदी शहर की तरफ आने वाले वाहन बस, ट्रक व जीप, बोलेरो, पिकअप के टैक्सी व ऑटो रिक्शा रेल्वे पुलिस से देवपुरा की तरफ आने के बजाय सिलोर पुलिया के कट से बूंदी शहर में प्रवेश होंगे। रेलवे पुलिया से देवपुरा की तरफ यातायात बन्द रहेगा। बूंदी शहर से कोटा व चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को सर्किट हाउस से खोजागेट, छत्रपुरा रोड़ व लंका गेट व बाईपास होकर गुजरना होगा। सर्किट हाउस से राजकीय महाविद्यालय वाले रोड़ पर यातायात बन्द रहेगा। बीबनवा रोड़ व देवपुरा से शहर बूंदी में जाने के लिए पुलिस लाईन मैन गेट के बाहर से बहादुर सिंह सर्किल होकर निकलना होगा। पुलिस लाईन से महाविद्यालय जाने वाले रोड़ पर यातायात बन्द रहेगा। यातायात शाखा ने आमजन से अपील की है कि वे उनकी सुविधा के दृष्टिगत 3 दिसम्बर को निर्धारित किए गए मार्गाे का प्रयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा नहीं हो।
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
बूंदी, हिंडोली और केशोरायपाटन विधानसभा (Bundi, Hindoli and Keshoraipatan assembly) क्षेत्र से आने वाले मतगणना एजेंट व मतगणना में लगे कार्मिकों के वाहनो की पार्किंग (vehicle parking) व्यवस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूंदी में रहेगी। जबकि पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
यूं रहेगी बेरीकैटिंग
सर्किट हाउस तिराहे के निकट बेरीकैटिंग (Barricading) की जाएगी। कोटा रोड की तरफ वाहनो का आवागम बंद रहेगा। देवपुरा गोकुल पैलेस के निकट से बेरीकैटिंग की जाएगी और पुलिस लाइन के पास सरस पार्लर के निकट से बेरीकैटिंग कर मतगणना स्थल सहित आसपास के हिस्सों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
ऐसे होगी राउंड वार मतों की गणना
जिले की सभी 3 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को बूंदी के पीजी कॉलेज में होगी। सुबह 8 से साढ़े 8 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। विधानसभावार 2-2 होल में 11 टेबल लगाई गई है। हर राउंड 11 ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। पहले 5-5 टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार हिंडोली विधानसभा के 26 राउंड, केशोरायपाटन की 27 राउंड और बूंदी विधानसभा के मतों की गणना 29 राउंड में होगी। दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव Exit Poll – जाने आपके राज्य में किसकी बन रही सरकार
मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहला घेरा 100 मीटर से शुरू होगा। जो पैदल यात्री के रूप में होगा। इस स्थान पर उम्मीदवारों, काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग में लगाए गए कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित किया जाएगा। दूसरा घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। यहां लगे पुलिसकर्मी सभी अंदर आने वाले लोगों की तलाशी लेंगे। कोई भी निषिद्ध माचिस, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ आदि सामान नहीं ले जा सकेंगे। तीसरा घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर बनाया है।