बूंदी। शहर के नैनवा रोड स्थित पावर हाउस के सामने पैदल जा रहे एक राहगीर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया (Pedestrian crushed by unknown vehicle), जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया, इसके बाद पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द (Post-mortem of the dead body was done and handed over to the family members) कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 8ः30 बजे के करीब शहर के महावीर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय आमीन पुत्र इकबाल हुसैन अपने घर से काम के लिए निकला था जिसे नैनवा रोड पावर हाउस के सामने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह लहु लुहान हालत में वहीं गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर अस्पताल में हंगामा कर दिया, बाद में पहुंची पुलिस की समझाईश पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए।
मृतक आमीन फेब्रिकेशन का काम करता था जो कभी किसी दुकान पर वेल्डिंग तो कभी इधर-उधर टीन शेड लगाने का काम करता था, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर बताई जा रही है। मृतक महावीर कॉलोनी में किराए के मकान लेकर परिवार के साथ निवास कर रहा था, उसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र बताया गया है सभी बच्चे अभी छोटे हैं।
यह भी पढ़े: दाड़देवी जंगल मे शराब पार्टी करने गए युवक की चाकु से गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। उक्त वाहन की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।