कोटा। लोकसभा चुनाव का प्रचार परवान पर है। प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। दोनों दल दूसरे चरण में मतदान से पहले राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने की कवायद तेज हो गई है। BJP की तरफ से केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कोटा में सभा का कार्यक्रम (Union Minister Amit Shah’s meeting program in Kota) लगभग तय हो गया है। अमित शाह 20 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में (In support of BJP candidate Om Birla) कोटा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कोटा का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल शनिवार को बूंदी रोड़ स्थित जीएमए टाउन शिप, गणेशपाल मंदिर के सामने आमसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi from Congress) सहित अन्य नेताओं को कोटा बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि प्रहलाद गुंजल के समर्थन में (In support of Prahlad Gunjal) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं को कोटा बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है। 24 अप्रैल को प्रचार का अंतिम दिन है। सम्भवतयाः 24 अप्रैल से पहले की तारीख मिलने की संभावना है।
दिग्गजों ने संभाल रखा मोर्चा
बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में मंत्री किरोड़ी लाल मीना, मदन दिलावर, हीरालाल नागर के अलावा विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, अशोक डोगरा चुनावी प्रचार में लगे है।
यह भी पढ़े : Phalodi Satta Bazar : सट्टा बाजार का दावा, इस राज्य में नहीं खुलेगा BJP का खाता
इधर, कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में विधायक अशोक चांदना, चेतन पटेल, सीएल प्रेमी, हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक भरत सिंह, विधायक प्रत्याशी रहे राखी गौतम, भानुप्रताप सिंह, नईमुद्दीन गुड्डू, महेंद्र राजोरिया व कांग्रेस नेता नरेश मीना समेत शिवकांत नंदवाना, क्रांति तिवारी आदी ने मोर्चा संभाल रखा है। मंगलवार से पूर्व मंत्री शांति धारीवाल भी चुनाव प्रचार में जुट गए है।