पनीर (paneer) एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो सैंडविच (Sandwich) से लेकर देसी पिज़्ज़ा तक में हम इसका स्वाद लेना पसंद करते हैं। जहां कुछ लोग घर पर बना पनीर (Paneer) पसंद करते हैं, वहीं अन्य इसे लोकल डेयरी से खरीदने की सुविधा का ऑप्शन चुनते हैं। यदि आप मानते हैं कि पास की डेयरी से प्राप्त पनीर सबसे अच्छा और हेल्दी ऑप्शन होता है, तो आपको फिर से सोचने कि आवश्यक्ता है। दरअसल इस दिनो सोशल मीडिया पर पनीर (Paneer) के ढेर पर बैठे एक आदमी की तस्वीर खूब चर्चा बटोर रही है।
इस तस्वीर को देखने के बाद, आप में से कई लोग लोकल वेंडर से पनीर (paneer) खरीदने से पहले दो बार सोचेंगे। तस्वीर में एक गोलाकार लकड़ी की ट्रे में पनीर के चार बड़े ढेर रखे हुए हैं। लुंगी पहने एक शख्स को पनीर की इन लेयर्स के ऊपर बैठा देखा जा सकता है। साथ में लिखा है, ष्इसे देखने के बाद कभी भी गैर-ब्रांडेड पनीर नहीं खरीदें।
लोग अपनी अनफ़िल्टर्ड राय साझा करने से नहीं कतराते। इस पर भी एक यूजर ने लिखा, घर पर ही बना लिया करो भाई इससे बेहतर है ख्इसे घर पर बनाना बेहतर है। जबकि एक अन्य ने कहा, मुझे लगता है कि ज्यादातर फूड कार्ट और ढाबे इस तरह के पनीर का इस्तेमाल करते हैं।
एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, जब आपको वास्तव में पता चलेगा कि बैकएंड में क्या हुआ तो आप बाहर का सारा खाना छोड़ देंगे। वहीं एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, एक सेकंड के लिए, मुझे लगा कि वह उसके बेस को सपोर्ट करने वाला पिज्जा बेस (Pizza Base) है।