उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के महोबा जिले (Mahoba district) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पनवाड़ी-आफतपुरा हाइवे पर एक साइकिल सवार छात्र को रौंदने के बाद यूपी रोडवेज की बस तकरीबन पांच किलोमीटर सरपट दौड़ती चली गई। इस दौरान बालक का शव और उसकी साइकिल बस में फंसी रही। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दरोगा को पीट-पीटकर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मौके पर मौजुद लोगों के अनुसार, परिवारजनों और अन्य ग्रामीणों के हो-हल्ले के बाद भी ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। जानकारी के अनुसार हादसे वाली जगह से काफी आगे मृतक प्रिंस (12 वर्ष) का कुचला शव ग्रामीणों को मिला। घटना के बाद आक्रोशित परिजन बालक के शव को हाइवे पर रख कर नारेबाजी करने लगे। गुस्साए ग्रामीण बेलगाम रोडवेज ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात पर था कि हादसे के बाद बस रोकने की बजाय ड्राइवर वाहन को और भी तेजी से भगा ले गया।
Read More – पहले निकाह-फिर तलाक, खाली हाथ लौटी बारात! जाने कारण
इस दौरान जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने बस के आरोपी ड्राइवर पंचम और कंडक्टर आत्माराम को हिरासत में ले लिया। हादसे को अंजाम देने वाली रोडवेज बस को कोतवाली ले जाया गया। खबर जंगल की आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई। इसके बाद हाइवे पर ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया। उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की की। इस बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह ग्रामीण एक दरोगा को पीट रहे हैं।