जयपुर। गुजरात के राजकोट में गेम जोन हादसे में 28 लोगों की मौत (28 people died in game zone accident in Rajkot) के बाद जयपुर में भी प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। रविवार को नगर निगम ग्रेटर की टीम ने शहर में चल रहे गेम जोन का औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर झोटवाड़ा के ट्राइटन मॉल में चल रहे 6 गेम जोन को सीज (6 Game zones running in Triton Mall of Jhotwara seized) कर दिया। इसके कोटा सहित अन्य जगह भी कार्रवाई जारी (Action continues in other places including Kota) है।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के चीफ फायर ऑफिसर गौतम लाल ने बताया कि आज शहर के अलग-अलग 8 गेम जोन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन मॉल में अलग-अलग छह गेम जोन (हॉरर हाउस, भूत बंगला, हंसी का फव्वारा, नया अजूबा, कांच का महल, डार्क वर्ल्ड) में भारी अनियमितताएं पाई गईं। इनमें प्लास्टिक, कागज और थर्माकोल के साथ लकड़ी का भारी मात्रा में इस्तेमाल किया गया था। आग बुझाने के लिए भी पर्याप्त संसाधन नहीं थे। इसके बाद टीम ने इन सभी गेम जोन को सीज कर दिया।
दो जगह सही मिले इंतज़ाम
गौतम लाल ने बताया कि इसके साथ 200 फीट बाईपास पर स्थित पूनो और टोंक रोड स्थित हॉपअप पर भी हमारी टीम निरीक्षण करने पहुंची थी। यहां इंतज़ाम सही पाए गएं है। अब हमारी टीम सोमवार को भी अलग-अलग जगह निरीक्षण करेगी। किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ग्रेटर की फायर शाखा उपायुक्त सरिता मील ने बताया कि गुजरात हादसे के बाद आज हमारी टीम ने शहर में चल रहे गेम जोन का निरीक्षण किया। जो गेम जोन सीज किए गए, इनमें लकड़ी और ज्वलनशील पदार्थ का भारी मात्रा में उपयोग किया गया है। जो फायर फाइटिंग सिस्टम लगा था वह सही काम नहीं कर रहा था। इनके पास फायर एनओसी भी नहीं थी। इसके बाद टीम ने अलग-अलग 6 गेम जोन को सीज कर दिया है।
आग बुझाने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं मिले
नगर निगम फायर शाखा के अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि शुरुआती तौर पर आज झोटवाड़ा के ट्राइटन मॉल में पहुंचे थे। जहां भारी गड़बड़ी सामने आई है। इन लोगों के आग लगने के बाद उसे बुझाने के लिए पर्याप्त उपकरण तक नहीं थे।
जारी रहेगी कार्रवाई
पारस जैन ने कहा कि अब गेम जोन के साथ शहर में चल रहे शॉपिंग मॉल, थिएटर और हाई राइज बिल्डिंग का भी निरीक्षण करेंगे। ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
यह भी पढ़े: बेबी केयर हॉस्पिटल में हादसा, डॉक्टरों की लापरवाही, अग्निकांड में 7 मासूमों की मौत…
कोटा और श्रीगंगानगर में भी एक्शन
राजकोट गेम ज़ोन अग्निकांड हादसे के बाद आज श्रीगंगानगर के रिद्धि सिद्धि मॉल और एनएच 62 स्थित गेमिंग जोन में पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर गेम जॉन का निरिक्षण किया और सभी तरह की व्यवस्थाएं जांची। एनएच 62 स्थित गेमिंग जोन कमियां मिलने पर उसे एकबारगी बंद करवाया गया है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने कार्रवाई के संबंध में पूरी जानकारी दी।
यह भी पढ़े: गुजरात के राजकोट TRP गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, हादसे में 9 बच्चों सहित अब तक 24 मौत
इसी तरह कोटा में भी संचालित गेम जोन और फन जोन का अग्निशमन विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने गेम जोन में मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम के उपकरणों का निरीक्षण किया। कोटा शहर के पीवीआर, अहलूवालिया मॉल में चल रहे गेम जोन समेत शहर के अन्य इलाकों में चल रहा हैं। गेम जोन में मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम के उपकरणों को जांचा परखा। कमियां पाए जाने पर मौके पर दुरुस्त करवाने के निर्देश जारी किए। फायर ऑफिसर राकेश व्यास के नेतृत्व में पहुंची टीमों ने गेम जोन और फन जोन मौजूद सुरक्षा के मापदंडों का भी निरीक्षण किया।