in

भारत घूमने आई कोरियन ब्लॉगर के साथ बदसलूकी करने का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल

Accused who misbehaved with Korean blogger who came to visit India arrested, video goes viral

कोरियन ब्लॉगर के साथ बदसलूकी (Misbehavior with Korean blogger) का एक मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले मे कहा पुणे मे एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर को परेशान करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना नवंबर मे दिवाली की है। जब केली नाम की एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके मे एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। उसी दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई थी।

आरोपी की हरकते कैमरे मे कैद हो गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी। जिससे लोगो मे आक्रोश फैल गया थ। पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है। जिससे उसकी गिरफ्तारी हो गई है। एसीपी सतीश माने का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी की गई थी। वीडियो मे एक व्यक्ति को कोरियन व्लॉगर केली के गले मे हाथ डालते और अनुचित व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके से उस व्यक्ति का पता लगाकर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार घटना नवंबर महीने मे पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके मे दिवाली त्योहार के दौरान की।

वीडियो मे केली को नारियल पानी पीते हुए एक स्थानीय दुकान पर दुकानदारों और ग्राहकों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। अचानक, एक आदमी आकर उसके गले मे हाथ डालकर उसे पकड़ लेता है। वीडियो मे केली द्वारा खुद को दूर उन लोगों से दूर करने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When there was a delay in getting tea, the husband killed his wife with a sword.

चाय मिलने मे देरी हुई तो पति ने तलवार से की अपनी पत्नी की हत्या

Husband kills wife by firing gun over money transaction

पैसों के लेनदेन को लेकर पति ने बंदूक से फायर कर की पत्नी की हत्या