in

एसीबी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गिरदावर, उसके घर से मिले 41.39 लाख

ACB caught Girdawar taking bribe of Rs 25 thousand, Rs 41.39 lakh found from his house

डूंगरपुर। जिले में नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested for taking bribe of Rs 25,000 in exchange for opening transfer) बिलड़ी गिरदावर दिनेश पंचाल को डूंगरपुर ACB ने शुक्रवार को उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी गिरदावर को जेल भेज दिया।

एसीबी को आरोपी गिरदावर की घर की तलाशी में 41.39 लाख रुपये कैश, 10 लाख के जेवरात के साथ करोड़ों की प्रोपर्टी के दस्तावेज (Rs 41.39 lakh cash, jewelery worth Rs 10 lakh along with property documents worth crores found in the house of accused Girdawar), विभिन्न बैंक के खातों की पास बुक, आरडी खातों की पास बुक व एक लॉकर की चाबी मिली है। एसीबी लॉकर की अलग से तलाशी लेगी। एसीबी डूंगरपुर के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित ने बिलड़ी के गिरदावर दिनेश पंचाल को गुरुवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

इसके बाद एसीबी की टीम जयहिंद नगर स्थित उसके रिहायशी घर समेत कई ठिकानों पर तलाशी ले रही थी। एसीबी की ओर से गुरुवार देर रात तक उसके घर और ठिकानों की जांच चलती रही। एसीबी के डीएसपी ने बताया कि आरोपी गिरदावर दिनेश पंचाल के रिहायशी घर से 41 लाख 39 हजार 500 रुपए का कैश मिला है। शहर के रिहायशी कॉलोनी जय हिंद नगर में मकान नंबर 89 की रजिस्ट्री भी मिली है।

यह भी पढ़े : राजस्थान में CAA पर कमेटी ने किया काम शुरू, पाक विस्थापितों के चेहरे पर उम्मीदों की किरण

वहीं, लॉकर से भी कैश और कीमती चीजें मिलने की संभावना जताई जा रही है। इधर, एसीबी के डीएसपी रतन सिंह ने बताया कि प्रोपर्टी के वेल्युशन के बाद आरोपी गिरदावर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करवाने की भी प्रयास किए जाएंगे। गिरफ्तार गिरदावर दिनेश पंचाल को एसीबी ने उदयपुर एसीबी कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Committee starts work on CAA in Rajasthan, ray of hope on the faces of Pak migrants

राजस्थान में CAA पर कमेटी ने किया काम शुरू, पाक विस्थापितों के चेहरे पर उम्मीदों की किरण

ADM arrived with PHED officers to check drinking water supply system, people got angry

पेयजल सप्लाई व्यवस्था को जांचने PHED अफसरो के साथ पहुंचे एडीएम, लोगो का फूटा आक्रोश