भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में देवस्थान विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को 3.60 लाख रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई ACB फाउडेंशन की सूचना पर भरतपुर एसीबी टीम ने की। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल के रूप में हुई है। खंडेलवाल के पास से 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि जब्त (An amount of Rs 3 lakh 60 thousand seized) की गई है। सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल एसीबी को राशि का हिसाब किताब नहीं दे पाए। एसीबी ने सहायक आयुक्त को हिरासत में लेकर राशि को बरामद (The amount was recovered after detaining the Assistant Commissioner) किया है। साथ ही उनके घर पर सर्च की कार्यवाही की जा रही है।
भरतपुर एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया किACB फाउडेंशन के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने भरतपुर एसीबी टीम को सूचना देते हुए बताया कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल (Assistant Commissioner of Devasthan Department KK Khandelwal) द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई राशि को लेकर जयपुर जा रहा है। मेरे नेतृत्व में एसीबी टीम ने नेशनल हाइवे स्थित लुधाबई टोल प्लाजा के पास सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल की प्राइवेट गाड़ी को रुकवाकर चेक किया गया।
यह भी पढ़े : डीएसपी द्वारा 6 लाख रुपए वसूली का मामला, एसपी को भेजे सबूत, डीजीपी ने किया एपीओ
चेकिंग के दौरान एक बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि मिली। सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल राशि का सही से हिसाब किताब नहीं दे पाए। जिसके बाद ACB ने 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि को बरामद कर सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसकी सूचना आगे एसीबी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।