राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक और युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली (A young man and a girl committed suicide by jumping in front of a moving train)। घटना इतनी भयावह थी कि दोनों ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर ट्रेन का इंतजार किया और जैसे ही ट्रेन पास आई, खुद को उसके हवाले कर दिया। लोको पायलट ने जब उन्हें ट्रैक पर देखा तो ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
आधार कार्ड से हुई पहचान
घटना के तुरंत बाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी। पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को रेलवे ट्रैक से हटवाकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मृतकों के पास एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े, स्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड मिले। आधार कार्ड के जरिए दोनों की पहचान अर्जुन पिता सुरेश लोधा निवासी डगरिया जिला, बूंदी और कविता पुत्री सोजी लाल जांगिड़ निवासी बूंदी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने बूंदी कंट्रोल रूम से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना दी।
तीन दिन से लापता युवती को परिजन कर रहे थे तलाश
पुलिस जांच में सामने आया कि कविता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को बूंदी जिले के हिंडोली थाने में दर्ज करवाई थी। परिजन और पुलिस तीन दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए। हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे।
यह भी पढ़े: महाकुंभ में भगदड़ से मचा हड़कंप, हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, PM मोदी ने CM योगी से लिया अपडेट
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दोनों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। क्या वे किसी रिश्ते में थे या फिर किसी दबाव में आत्महत्या की? इन सवालों के जवाब पुलिस को परिजनों और दोनों के करीबी लोगों से पूछताछ के बाद ही मिल पाएंगे। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के लिए दोनों के मोबाइल रिकॉर्ड और आपसी संबंधों की जांच कर रही है।