in

एक दूल्हा ने दो दुल्हनों संग लिए 7 फेरे… सुर्खियों में नरेश संग रेखा और अनीता की अनोखी वेडिंग

A groom took 7 rounds with two brides... Unique wedding of Rekha and Anita with Naresh in headlines

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी तहसील क्षेत्र में हुई शादी सुर्खियों में है। यहां एक दुल्हे ने दो दुल्हनों संग एक साथ सात फेरे लिए (The groom took seven rounds with two brides together)। इस दौरान दूल्हा और दोनों दुल्हन के परिजन (Relatives of the groom and both the brides) भी मौजूद रहे। शादी समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सभी की जुबां पर इस शादी के ही चर्चे थे।

दरअसल, आंबादरा गांव निवासी नरेश ने खंडेरा गांव दुल्हन रेखा रोत और सेरारावाला गांव की अनीता डामोर के साथ एक ही मंडप के नीचे शादी की। दोनों के साथ उसने सात फेरे लिए। उसने शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों युवतियों के नाम (नरेश संग रेखा और अनीता) भी लिखवाए थे।

गांव में देखने को मिला उत्सव जैसा माहौल
ये शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई। शादी में तीनों परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदार और ग्रामीण शामिल हुए। गांव में इस तरह की ये पहली शादी थी। इसलिए अनोखी शादी से पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को कंधे पर बैठाकर पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर खुशी के गीत गाए।

रेखा और अनीता भी मजदूरी करती थीं
सभी ने जमकर डांस किया, महिलाओं ने मांगलिक गीत गाए। दुल्हन पक्ष की ओर से सभी रस्में खुशी के साथ पूरी की गईं। बता दें कि दूल्हा नरेश गुजरात में मजदूरी करता है। रेखा और अनीता भी वहां मजदूरी करती थीं। इसी दौरान नरेश की रेखा और अनीता से मुलाकात हुई। इसके बाद उसने दोनों से शादी करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव Exit Poll – जाने आपके राज्य में किसकी बन रही सरकार

इसके बाद तीनों परिवारों की सहमति और समाज की रस्म-ओ-रिवाज के साथ शादी हुई। यह अनोखी शादी इलाके ही नहीं बल्कि जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि इस तरह की शादी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Assembly Elections 2023: This will be the traffic route and parking arrangement on the counting day, round wise counting will be done on 11 tables

Bundi Result: त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में होगी काउंटिंग : मतगणना दिवस पर यातायात मार्ग और पार्किंग यह रहेगी व्यवस्था

CEO Praveen Gupta banned the victory procession, said - counting of votes will start from 8 am.

CEOप्रवीण गुप्ता ने विजय जुलूस बैन किया, बोले – सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना