डूंगरपुर जिले के विधानसभा चुनाव के एक प्रत्याशी ने चुनाव खर्च के लिए क्राउड फंडिंग शुरू की है। भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP)उम्मीदवार कांतिलाल रोत ने बाकायदा फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लोगो से पैसे मांगे है। पर कांतिलाल का यह तरीका लोगो को पंसद नहीं आया है। फेसबुक पर खूब ट्रोल हो रहे है। कई लोग सहयोग करने की बात भी कही है। क्राउड फंडिंग(crowd funding) के जरिए लोगो से आर्थिक मदद की अपील करने वाले बाप प्रत्याशी कांतिलाल ने डूंगरपुर रिटर्निंग अधिकारी को पेश किए गए नामांकन मे अपनी कुल नेटवर्थ 4 लाख 86 हजार 130 रुपए बताई है।
फेसबुक अकाउंट पर चुनाव खर्च के लिए आर्थिक सहयोग के लिए किया गया पोस्ट प्रत्याशी कांतिलाल का शायद लोगो को पसंद नहीं आया। रंग के टैम्पलेट पोस्ट की है। केनरा बैंक की अकाउंट डिटेल भी लिखी गई है। कांतिलाल ने इस पोस्ट मे लिखा कि साथियो मे कांतिलाल डूंगरपुर विधानसभा से प्रत्याशी हू। आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ो के आत्मसम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई (Fight for self-respect and participation of tribals, minorities, Dalits and backward people)पिछले 20 वर्षाे से लड़ता आ रहा हू।
यह भी पढ़ें: सार्वजनिक माफी मांगूगा, जूती सिर पर रखूंगा… निर्दलीय प्रत्याशी से ऐसा क्यों बोले किरोड़ी लाल मीणा, Viral Video
इस संघर्ष को विधानसभाओ ( Assemblies)मे जारी रखने के लिए आज मुझे आपके आर्थिक सहयोग की जरूरत है। आप इसमे सहभागी बने। पर सोशल मीडिया पर किया गया कांतिलाल की उक्त अपील उनको उल्टी पड़ रही है। क्योंकि उक्त अपील के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगो ने इसे बिजनेस बताया तो कई लोग आर्थिक से रूप से मजबूत प्रत्याशी को टिकट देने की बात कही है। कई लोगो ने उन्हें सुझाव देते हुए लिखा है कि चौरासी से विधायक राजकुमार रोत ओर सागवाड़ा से विधायक रामप्रसाद डिंडोर के पास करोड़ों की संपत्ति बताने वाले कैंडीडेट से पैसे लेकर चुनाव लड़ने की बात कही है। हालाकि कुछ लोगो ने सहयोग करने की बात भी लिखी है।