TMKOC – टीवी की दुनिया का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News) एक बार फिर विवादों में है। शो में मिसेज़ रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry Bansiwal) ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) और टीम के कुछ सदस्यों पर अनुचित व्यवहार और अश्लील कमेंट्स पास करने के (Asit Modi Misconduct) नए आरोप लगाए हैं।
जेनिफर का आरोप: कई बार किया गया परेशान (TMKOC Harassment Allegations)
- 2018: जेनिफर का कहना है कि शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी (TMKOC Sohail Rahmani Incident) ने उनसे फोन पर गलत बातें कीं। जब उन्होंने असित मोदी (Asit Modi TMKOC Producer) से शिकायत की, तो उन्होंने भी ‘सेक्सी लग रही हो’ (Asit Modi Inappropriate Comment) जैसे शब्द कहे।
- 2019 – सिंगापुर शूट (TMKOC Singapore Shooting Incident):
जेनिफर के अनुसार, असित मोदी ने कमरे में शराब पीने का ऑफर दिया और बॉयफ्रेंड्स की संख्या पूछी (Producer Sexual Harassment Allegations)।
इसके अलावा, उन्होंने कहा, “तुम्हारे होंठ बड़े सेक्सी हैं, लगता है पकड़कर किस कर लूं।” - 2022 – वीज़ा विवाद (Jennifer Mistry Visa Letter Issue):
जब जेनिफर स्विट्जरलैंड के लिए वीज़ा लेटर चाहती थीं, तो प्रोडक्शन टीम ने असहयोग किया। इस पर जब वह रोने लगीं, तो असित मोदी ने कहा, “अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें हग करता, चांस लेता।”
मुनमुन दत्ता ने लिया जेनिफर का पक्ष (Munmun Dutta Support Jennifer)
जेनिफर ने बताया कि सिंगापुर में असित मोदी की भाषा पर वह डर गई थीं और यह सब को-एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta TMKOC Actress) को बताया। मुनमुन ने खुलकर असित मोदी को फटकार लगाई—”क्यों उसको तंग करते हो? फालतू बात मत करो।” जेनिफर का मानना है कि मुनमुन के सामने असित मोदी सतर्क हो जाते हैं (Munmun Dutta TMKOC News)।
महिलाओं की इज्जत सबसे ऊपर (Women Safety TV Industry)
लगातार ऐसे अनुभवों के चलते जेनिफर ने 2023 में सीरियल छोड़ दिया (Jennifer Mistry Exit TMKOC)। उनका कहना है कि काम की जगह पर महिलाओं की इज्जत जरूरी है, चाहे शो कितना भी बड़ा हो (TV Industry Women Harassment)।