जयपुर। जयपुर की एक युवती ने अपने परिचित युवक पर कोटा में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि परिचित उसे झूठ बोलकर अपने साथ कोटा ले गया और वहां एक होटल में उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। पीड़िता ने गांधी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी जांच थानाधिकारी गांधी नगर को सौंपी गई है।
झूठ बोलकर ले गया कोटा
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, गांधी नगर की रहने वाली युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और वे मिलने-जुलने लगे। युवती का आरोप है कि आरोपी उससे मिलने के बहाने जयपुर आया। जब वे घर के पास मिले, तो उसने युवती से अपनी मौसी से मिलने की बात कही।
इस बहाने, आरोपी युवक युवती को झूठ बोलकर धोखे से अपने साथ कोटा ले गया। कोटा पहुंचने पर, वह युवती को अपने परिचित के एक होटल में ले गया और वहां एक कमरा लेकर रुका।
होटल में अकेला पाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, होटल में अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे डराया-धमकाया और फिर से रेप किया। आरोपी ने पीड़िता को किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़े: पति ने जुए में हारी रकम चुकाने के लिए पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दोस्त के हवाले किया, केस दर्ज
पीड़ित युवती ने हिम्मत दिखाते हुए गांधी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रेप और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस इस गंभीर मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।